देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने 59 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली सूची में सीएम पुष्कर धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्रियों समेत तमाम बड़े नेताओं के नाम शामिल है।
बीजेपी ने राज्य की 70 विधानसभा सीटों में से 59 पर ही उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है जबकि सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है। माना जा रहा है कि इन 11 सीटों पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर तगड़ा पेंच फंसा हुआ है और उम्मीदवारों की संख्या ज्य़ादा है इसलिए इन सीटों पर पार्टी ने फिलहाल उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है।
बांकि बची 11 विधानसभा सीटों में से कुछ में बीजेपी में दावेदार ज्यादा हैं और टिकट न मिलने की स्थिति में बगावत की संभावना ज्यादा है तो कुछ सीटों पर मजबूत दावेदारों की कमी भी है, यही वजह है कि 60 प्लस का टारगेट लेकर चल रही बीजेपी किसी भी सूरत में न तो इन सीटों पर बगावत चाहती है और न ही कमजोर कैंडिडेट को मैदान में उतारना। यही वजह है कि बीजेपी की पहली सूची में इन 11 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि खबर है कि पार्टी आज इन 11 सीटों के लिए भी प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है।
आखिर वे कौन सी 11 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें टिकट को लेकर भारतीय जनता पार्टी में पेंच फंसा हुआ है।
केदारनाथ विधानसभा
टिहरी विधानसभा
डोईवाला विधानसभा
झबरेड़ा विधानसभा
पिरान कलियर विधानसभा
कोटद्वार विधानसभा
रानीखेत विधानसभा
जागेश्वर विधानसभा
लालकुआं विधानसभा
हल्द्वानी विधानसभा
रुद्रपुर विधानसभा