देहरादून: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। वही आपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाया जा रहा है। बीती रात भारत आइ फ्लाइट में उत्तराखंड के चार और छात्र आए है।
इसमें देहरादून की ईशा रावत, हरिद्वार के मोहम्मद अनश, नैनीताल की शैली त्रिपाठी और पिथौरागढ़ की तनुश्री पांडेय शमिल हैं। चारों छात्रों के लौटने पर उनके परिवार वालों ने राहत की सांस ली, अभी फ़िलहाल जो छात्र फंसे हुए है उनको वापस लेन के प्रयास जारी है। बता दें कि अब तक कुल 32 उत्तराखंड के छात्र अपने घर लौट चुके हैं।