कुछ दिनों बाद साल 2022 का आखिरी महीना शुरू होने वाला है। वहीं दिसंबर 2022 में कुल 13 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। बैंक की 13 दिनों की छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार की वीकेंड हॉलिडे शामिल हैं। भारत में सभी प्राइवेट और सार्वजनिक बैंक छुट्टियों पर बंद रहते हैं। हालांकि, कुछ बैंक लोकल त्योहारों और छुट्टियों का पालन करते हैं और उस दिन राज्य में बंद रहते हैं। दिसंबर में क्रिसमस, साल का आखिरी दिन और गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन आता है, जिस पर बैंक बंद रहते हैं।
दिसंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक
3 दिसंबर (शनिवार) – सेंट जेवियर फीस्ट- गोवा में बैंक बंद
4 दिसंबर (रविवार)- छुट्टी – पूरे देश में
10 दिसंबर (शनिवार)- दूसरा शनिवार-पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
11 दिसंबर (रविवार)- छुट्टी- पूरे देश में बैंक बंद
12 दिसंबर (सोमवार)- पा-तगान नेंगमिंजा संगम- मेघालय में बैंक बंद
18 दिसंबर (रविवार)- छुट्टी- पूरे देश में बैंक बंद
19 दिसंबर (सोमवार)- गोवा लिबरेशन डे- गोवा में बैंक बंद
24 दिसंबर (शनिवार)- क्रिसमम और चौथा शनिवार- पूरे देश में बैंक बंद
25 दिसंबर (रविवार) – छुट्टी- पूरे देश में बैंक बंद
26 दिसंबर (सोमवार)- क्रिसमस, लासूंग, नामसूंग- मिजोरम, सिक्किम, मेघालय में बैंक बंद
29 दिसंबर (गुरुवार)- गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन- चंडीगढ़ में बैंक बंद
30 दिसंबर (शुक्रवार) – यू कियांग नंगवाह- मेघालय में बैंक बंद
31 दिसंबर (शनिवार) – नये साल की पूर्व संध्या- मिजोरम में बैंक बंद