11.6 C
Dehradun
Wednesday, December 3, 2025


बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में 300 रुपए में होंगे VIP दर्शन, बोर्ड बैठक में हुए कई निर्णय

BKTC की बैठक में 76 करोड़ का बजट पास
देहरादून। सोमवार को श्री बदरी केदार मंदिर समिति की बोर्ड बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 76 करोड़ से ज्यादा का बजट पास किया है. इस दौरान बोर्ड बैठक में आगामी चारधाम यात्रा के दौरान मंदिरों में दर्शन से संबंधित कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए हैं।

विशेष दर्शनों के लिए 300 रूपये का शुल्क

बीकेटीसी ने पिछले दिनों देश के चार प्रमुख मंदिरों से तिरुपति बाला जी, श्री वैष्णो देवी, श्री महाकालेश्वर व श्री सोमनाथ मंदिरों में पूजा, दर्शन आदि व्यवस्थाओं के प्रबंधन के अध्ययन के लिए चार दल भेजे थे। उनकी रिपोर्ट की संस्तुतियों के आधार पर बीकेटीसी ने श्री बदरीनाथ व श्री केदारनाथ मंदिरों के दर्शनों के लिए आने वाले सभी तरह के वीआईपी से विशेष दर्शनों व प्रसाद के लिए प्रति व्यक्ति तीन सौ रूपये का शुल्क निर्धारित किया है।

बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मंदिर समिति की बोर्ड बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। बोर्ड बैठक में अगले वित्तीय वर्ष के लिए समिति ने 76 करोड़ 25 लाख से ज्यादा का बजट प्रस्ताव पास किया है। ऐसे में बद्री केदार मंदिर समिति अगले एक साल में चारधाम यात्रा के दौरान व्यवस्था बनाने, मंदिरों में दर्शन के लिए सुविधाएं बढ़ाने और अन्य अवस्था अपना विकास के लिए 76 करोड़ से ज्यादा पैसा खर्च करेगी। वहीं आज बोर्ड बैठक के दौरान एक जूनियर इंजीनियर और एक महिला कर्मचारी को बर्खास्त भी किया गया है।

मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि मंदिर समिति द्वारा लंबे समय से मंथन किया जा रहा था और तमाम व्यवस्थाओं को लेकर के रणनीति तैयार की जा रही थी, जिसके बाद आज बोर्ड बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. उन्होंने बताया की बोर्ड बैठक में बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम सहित समिति के अंतर्गत आने वाले अन्य मंदिरों में भी दर्शनों को सुचारू करने के लिए साथ ही यात्रा के दौरान मंदिर समिति के संपत्तियों में सुविधाओं का विकास करने के लिए इस बजट को खर्च किया जाएगा।

बीकेटीसी के कार्मिक नहीं लेंगे दान – दक्षिणा

श्रद्धालु मंदिर के लिए जो भी दान अथवा चढ़ावा देते हैं, उसे बीकेटीसी के वेतनधारी पुजारी और कर्मचारी ग्रहण नहीं करेंगे। पूजा व्यवस्था से जुड़े कार्मिक श्रद्धालुओं को दान – चढ़ावे को दान पात्र में डालने को प्रेरित करेंगे। अन्यथा कार्मिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। मंदिरों को मिलने वाली दान चढ़ावे की गिनती के लिए पारदर्शी व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए दोनों धामों में पारदर्शी शीशे के हट बनाये जाएंगे। इनको सीसीटीवी कैमरों से लेस किया जाएगा।

सूचना प्रौद्योगिकी इकाई की स्थापना

बीकेटीसी में आइटी संबंधी कार्यों को मजबूती देने के लिए स्वयं की सूचना प्रौद्योगिकी इकाई गठित जाएगी। इससे ई-ऑफिस की स्थापना, विभिन्न अनुभागों को कम्प्यूटरीकृत करने आदि में आसानी होगी। बीकेटीसी के अस्थायी कार्मिकों के भविष्यगत लाभों को संरक्षित करने की दृष्टि से उन्हें ईपीएफ की सुविधा दी जाएगी।

जूनियर इंजिनियर सहित एक महिला कर्मी बर्खास्त

बीकेटीसी में स्थिर वेतन पर जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात दीपक रावत और एक अस्थायी महिला कार्मिक कमला को लंबी अवधि से अपने कार्य स्थल से अनुपस्थित रहने पर सेवा से मुक्त कर दिया गया है।

केदारनाथ धाम में लगेगा 100 किग्रा का अष्टधातु का त्रिशूल

केदारनाथ धाम आगामी यात्राकाल के प्रारम्भ में एक दानीदाता के सहयोग से 100 किग्रा का अष्टधातु का त्रिशूल स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही मार्कण्डेय मंदिर मक्कूमठ के जीर्ण शीर्ण सभा मंडप का जीर्णोद्धार भी किया जाएगा। बीकेटीसी ने विद्यापीठ (गुप्तकाशी) में वर्तमान में बंद पड़ी आयुर्वेदिक फार्मेसी को फिर से शुरू कर विभिन्न उत्पाद तैयार करने का निर्णय लिया है। इससे बीकेटीसी द्वारा संचालित आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों को प्रैक्टिकल की सुविधा भी हासिल होगी।

बैठक में अध्यक्ष अजेंद्र अजय के अलावा उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्य श्री निवास पोस्ती, कृपा राम सेमवाल, वीरेंद्र असवाल, राजपाल जड़दारी, भास्कर डिमरी, आशुतोष डिमरी, जय प्रकाश उनियाल, पुष्कर जोशी, मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह, विशेष कार्याधिकारी रमेश रावत, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, कार्याधिकारी रमेश तिवारी आदि उपस्थित थे।

 

spot_img

Related Articles

Latest Articles

पुतिन की यात्रा से पहले भारत-रूस के बीच बड़ी डील

0
नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 दिसंबर से दो दिवसीय भारत की यात्रा पर रहेंगे। रूस यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के...

संकट में श्रीलंका को मिला भारत का साथ, सनथ जयसूर्या ने पीएम मोदी को...

0
नई दिल्ली: चक्रवात दित्वाह से तबाह हुए श्रीलंका के लिए भारत द्वारा चलाए जा रहे बड़े राहत अभियान के बीच श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी...

8वां वेतन आयोग: पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत, सरकार ने राज्यसभा में साफ की...

0
नई दिल्ली: आठवें वेतन आयोग के गठन के बाद से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के बीच सबसे बड़ी चिंता 'पेंशन रिविजन' को लेकर थी।...

दिल्ली की आबोहवा में घुट रहा दम: ‘बेहद खराब’ श्रेणी में हवा, 16 निगरानी...

0
दिल्ली: राजधानी में हवा की दिशा बदलने और स्थानीय कारकों के चलते हवा एक बार फिर से गंभीर श्रेणी की ओर तेजी से बढ़...

प्रियांक को सोशल मीडिया पर शोध के लिए पीएचडी की उपाधि

0
-सोशल मीडिया ने दर्द भी दिया और दवा भी देहरादून। उत्तराखण्ड में कोविड से निपटने में सोशल मीडिया ने अहम भूमिका निभाई। सोशल...