28.2 C
Dehradun
Saturday, July 12, 2025

बीसीए की डिग्री न आई काम, नशे की लत ने बनाया वाहन चोर

-विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून। पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी किये गये 06 दुपहिया वाहनों को बरामद किया गया है। वादी आत्माराम पुत्र वंशगोपाल निवासी रायपुर रोड शान्ति विहार थाना रायपुर देहरादून ने शान्ति विहार के पास से उनका वाहन मो0सा0 स्पलेण्डर चोरी होने के सम्बन्ध में थाना रायपुर में मुकदमा पंजीकृत कराया है। वाहन चोरी की घटना का अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिसके क्रम में थानाध्यक्ष रायपुर द्धारा 02 पुलिस टीम गठित की गयी।
पुलिस टीम द्धारा घटनास्थल के आसपास लगभग सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया, पूर्व में वाहन चोरी में प्रकाश में आये वाहन चोरों का सत्यापन कर उनके अध्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गयी। पुलिस टीम द्वारा पुराने वाहन चोरों का सत्यापन करते हुये घटना के आस पास लगे करीब 42 सी0सी0टी0वी0 कैमरो को चैक करते हुये संदिग्धों के फोटोग्राफ्स प्राप्त कर लगातार मैनुवली कार्य करते हुए सुरागरसीध्पतारसी की गयी । जिसमें एक अभियुक्त का हुलिया प्राप्त कर उक्त व्यक्ति की जानकारी प्राप्त की गयी तो पता चला उक्त व्यक्ति को उसके घर वालों ने काफी समय से नशे की लत के कारण निकाला हुआ है, जो अपने घर नही आता है तथा अपने अन्य नशे के आदी दोस्तों के साथ घूमता फिरता रहता है।
पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटैज व अन्य व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उसके आने-जाने देहरादून के विभिन्न स्थानों पर घूमने की समय की जानकारी की गयी जिससे महत्वपूर्ण जानकारी मिली उक्त व्यक्ति दिन के समय प्राय सहस्त्रधारा क्रासिंग की तरफ आया जाया करता है, जिस पर गठित पुलिस टीम द्वारा सतर्क दृष्टि रखते हुए आने जाने वाले वाहनों को चैक करते हुए आज दिनांक 04.04.2024 को शान्ति विहार रायपुर के पास से अभियुक्त सूरज भण्डारी को मय चोरी की मोटर साईकिल सं0 न्ज्ञ07र्।-9178 (स्पलेण्डर) के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त वाहन के अतिरिक्त रायपुर थाने से सम्बन्धित चोरी की गयी 02 स्कूटी, कोतवाली नगर देहरादून से चोरी की गयी 01 स्कूटी व कोतवाली डोईवाला देहरादून से चोरी की गयी 01 मोटर साईकिल को चोरी करना स्वीकार करते हुए लाडपुर जंगल से 04 अन्य वाहन बरामद कराये गये तथा एक वाहन कोतवाली क्षेत्र से चोरी कर बालावाला क्षेत्र में छोडना बताया गया, जिसकी जानकारी करने पर पाया गया कि उक्त वाहन बालावाला चैकी में लावारिस में दाखिल है। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। अभियुक्त नशे का आदि है, जो पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles

आम लोगों के विश्वास का केंद्र होने के साथ-साथ लोगों की आकांक्षाओं को भी...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को आई.आर.डी.टी ऑडिटोरियम, सर्वे चैक, देहरादून में सी.एस.सी (कॉमन सर्विस सेंटर) दिवस-2025 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम...

ऋण प्रक्रियाओं और बीमा क्लेम में सरलीकरण हो, ऋण जमा अनुपात बढ़ाने पर दिया...

0
देहरादूून। केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लोगों को पूरा लाभ मिले, इसके लिए लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण देने की...

भारत-आसियान देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक, पांच साल के लिए बनी नई कार्य...

0
कुआलालंपुर: भारत के विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने मलेशिया में भारत-आसियान बैठक की सह-अध्यक्षता की। वहीं भारत और आसियान देशों के बीच सहयोग...

पीएम PM मोदी के विदेश दौरे की आलोचना करने पर CM मान को केंद्र...

0
नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं की आलोचना को...

यूपी पंचायत चुनाव: ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन की प्रक्रिया पूरी, अब आरक्षण तय करने...

0
लखनऊ: अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर विभागीय स्तर पर शुरू कवायद के तहत ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन का काम पूरा हो...