नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी यानी जनवरी मार्च तिमाही के दौरान भारत की जीडीपी ग्रोथ 7.8 प्रतिशत रही। कई रेटिंग एजेंसियां और आर्थिक जानकार अनुमान लगा रहे थे कि चौथी तिमाही में भारत की विकास दर 7 फीसदी या इससे भी कम रह सकती है। लेकिन, भारत ने अपनी तरक्की की रफ्तार से उनके अनुमानों को गलत साबित कर दिया।
वहीं, केंद्र सरकार का प्रोविजनल एस्टिमेट कहता है कि पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए देश की जीडीपी ग्रोथ 8.2 फीसदी रही। इससे पिछले वित्त वर्ष यानी 2022-23 में जीडीपी ग्रोथ 7 फीसदी रही थी। दुनियाभर की रेटिंग एजेंसियों को छोड़ भी दें, तो वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ आरबीआई के अनुमान से भी 1.2 फीसदी अधिक है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट ने जीडीपी डेटा की जमकर तारीफ की है। उनका कहना है कि जीडीपी ग्रोथ 8 फीसदी के मनोनैज्ञानिक स्तर के पार पहुंचने से कारोबारी और निवेश का माहौल बेहतर होगा।
पीडब्ल्यूसी इंडिया में इकोनॉमिक एडवाइजरी के पार्टनर और लीडर रानेन बनर्जी ने कहा, ‘जीडीपी अनुमान उम्मीदों के मुताबिक हैं। पूरे वित्त वर्ष 23-24 के लिए 8.2 प्रतिशत की ग्रोथ का अनुमान काफी अहम है। यह 8 प्रतिशत के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर है जिससे कारोबारी धारणा को बढ़ावा मिलना चाहिए।’
सांख्यिकी मंत्रालय का डेटा बताता है कि मैन्युफैक्चरिंग और माइनिंग सेक्टर के शानदार प्रदर्शन से जीडीपी ग्रोथ इतनी शानदार रही। ICRA में रिसर्च और आउटरीच की हेड अदिति नायर का कहना है कि मैन्युफैक्चरिंग और कंस्ट्रक्शन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं, PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट संजीव अग्रवाल का कहना है, ‘भारत की 8.2 फीसदी की ग्रोथ रेट से ‘विकसित भारत’ के लिए की जा रही कोशिशों की झलक मिलती है। इससे पता चलता है कि भूराजनीतिक संकट और तमाम वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था कितनी लचीली बनी हुई है।’ कृषि क्षेत्र लंबे वक्त तक भारतीय अर्थव्यवस्था का आधार रहा और अभी भी कई मायनों में है। लेकिन, वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कृषि क्षेत्र का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। यह सिर्फ 0.6 फीसदी रही, जो एक साल पहले 7.6 फीसदी थी। क्रिसिल लिमिटेड के चीफ इकोनॉमिस्ट धर्मकीर्ति जोशी ने कहा, ‘चौथी तिमाही में कृषि क्षेत्र का प्रदर्शन काफी खराब रहा। हल्की सुस्ती के संकेत भी देखे गए। इसके बावजूद 8.2 फीसदी विकास दर का अनुमान शानदार है।’
ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्शन (GDP) का मतलब होता है कि एक अवधि के भीतर किसी देश में कितने मूल्य की वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन होता है। GDP दो तरह की होती है, रियल और नॉमिनल। रियल GDP में वस्तुओं और सेवाओं के मूल्य की गणना बेस ईयर के मूल्य या स्टेबल प्राइस पर होती है। किया जाता है। अभी GDP कैलकुलेट करने के लिए बेस ईयर 2011-12 है।
अनुमान से ज्यादा तेज रही भारत की आर्थिक रफ्तार, कृषि क्षेत्र में कमजोरी के बाद भी दमदार प्रदर्शन
Latest Articles
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 48 घंटे का संघर्ष विराम; ताजा झड़प में 50...
इस्लामाबाद/काबुल। पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ है। मंगलवार की रात सीमा पर ताजा झड़प में दर्जनों सैनिकों सहित नागरिक भी...
महागठबंधन में रार, कांग्रेस ने सीट शेयरिंग के पहले इन सीटों पर बांटे सिंबल;...
नई दिल्ली: महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर अब तक सहमति नहीं बन सकी है। राजद, कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों के बीच...
बिहार विधानसभा चुनाव: भाजपा ने जारी की 18 उम्मीदवारों की तीसरी सूची
नई दिल्ली: बिहार के विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। तीसरी सूची में...
इंदौर में किन्नरों का हंगामा, 20 से ज्यादा ने पीया फिनाइल
इंदौर: इंदौर के नंदलालपुरा क्षेत्र में चल रहे किन्नरों के आपसी विवाद के बाद एक गुट के करीब 22 किन्नरों ने फिनाइल पीकर आत्महत्या...
त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा
देहरादून। दीपावली और अन्य त्योहारी पर्वों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने प्रदेशभर में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ़ बड़ा अभियान शुरू किया है।...