31.8 C
Dehradun
Saturday, July 12, 2025

आतंकी घटनाओं पर LG ने की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक, सेना प्रमुख ने दिया समन्वित दृष्टिकोण का आश्वासन

जम्मू : जम्मू संभाग में पिछले कुछ दिनों में बढ़ी आतंकी घटनाओं के मद्देनजर उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में सुरक्षा एजेंसियों की हुई उच्च स्तरीय बैठक में आतंकवाद पर काबू पाने की रणनीति बनाई गई। सुरक्षा ग्रिड को मजबूत करने के साथ ही सीमा पार से घुसपैठ की घटनाओं पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने फैसला किया गया।
बैठक में सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के अलावा बीएसएफ व सीआरपीएफ के महानिदेशक, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वैन समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान उप राज्यपाल ने जम्मू संभाग में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करते हुए सेना, अर्धसैनिक बलों व जम्मू-कश्मीर पुलिस को समन्वय के साथ आतंकवाद निरोधक अभियान चलाने को कहा। इसके लिए सुनियोजित तरीके से बहुआयामी अभियान चलाने की हिदायत दी। साथ ही आतंकियों के मददगारों को चिह्नित कर उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उप राज्यपाल ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को हिदायत दी कि इलाके से आतंकियों के सफाये के लिए व्यापक पैमाने पर अभियान चलाने की जरूरत है।
सूत्रों के अनुसार बैठक में कठुआ और डोडा में हुए आतंकी हमले पर विस्तृत चर्चा हुई। आतंकियों द्वारा हमला करने के लिए अपनाई जा रही रणनीति का विश्लेषण कर उसके तहत सुरक्षा ग्रिड मजबूत करने व जवाबी हमले की रणनीति बनाने पर चर्चा हुई। सभी सुरक्षा एजेंसियों को आपसी तालमेल बढ़ाने को कहा ताकि आतंकी हमलाें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। बताया गया कि पुलिस के साथ डोडा, कठुआ, उधमपुर, किश्तवाड़ सहित कश्मीर संभाग में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि जंगलों में छिपे आतंकियों को खत्म किया जा सके। जम्मू संभाग के कठुआ में आठ जुलाई और डोडा में 15 जुलाई को हुए आतंकी हमलों में सेना के कैप्टन सहित नौ सेना जवान बलिदान हुए हैं।
जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने शनिवार को एलजी मनोज सिन्हा से मुलाकात की और क्षेत्र में मौजूदा सुरक्षा गतिशीलता पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के एलजी को वर्तमान स्थिति से निपटने और क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए सशस्त्र बलों और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा एक समन्वित दृष्टिकोण का आश्वासन दिया। जनरल द्विवेदी ने जम्मू में एक उच्च स्तरीय ‘संयुक्त सुरक्षा समीक्षा बैठक’ की भी अध्यक्षता की जिसमें क्षेत्र में आतंकवादियों और राष्ट्र-विरोधी तत्वों के द्वेषपूर्ण मंसूबों को विफल करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सक्रिय सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों के सभी हितधारकों ने इस बैठक में भाग लिया।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles

आम लोगों के विश्वास का केंद्र होने के साथ-साथ लोगों की आकांक्षाओं को भी...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को आई.आर.डी.टी ऑडिटोरियम, सर्वे चैक, देहरादून में सी.एस.सी (कॉमन सर्विस सेंटर) दिवस-2025 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम...

ऋण प्रक्रियाओं और बीमा क्लेम में सरलीकरण हो, ऋण जमा अनुपात बढ़ाने पर दिया...

0
देहरादूून। केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लोगों को पूरा लाभ मिले, इसके लिए लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण देने की...

भारत-आसियान देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक, पांच साल के लिए बनी नई कार्य...

0
कुआलालंपुर: भारत के विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने मलेशिया में भारत-आसियान बैठक की सह-अध्यक्षता की। वहीं भारत और आसियान देशों के बीच सहयोग...

पीएम PM मोदी के विदेश दौरे की आलोचना करने पर CM मान को केंद्र...

0
नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं की आलोचना को...

यूपी पंचायत चुनाव: ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन की प्रक्रिया पूरी, अब आरक्षण तय करने...

0
लखनऊ: अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर विभागीय स्तर पर शुरू कवायद के तहत ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन का काम पूरा हो...