12.1 C
Dehradun
Tuesday, December 2, 2025


भारत-बांग्लादेश सीमाः पशु तस्करों का बीएसएफ महिला जवान पर जानलेवा हमला

नई दिल्ली। भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पशु तस्करों ने बीएसएफ की महिला जवान पर हमला कर पशु तस्करी करने की कोशिश की। बीएसएफ की बहादुर जवान ने हमले का जवाब देते हुए पशु-तस्करी को नाकाम कर दिया और तस्करों को खदेड़ दिया। बीएसएफ ने बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ मीटिंग की और बांग्लादेशी तस्करों द्वारा बिना उकसावे के किए गए जानलेवा हमले की घटना पर जोरदार विरोध दर्ज कराया गया।
दक्षिण बंगाल सीमांत के प्रवक्ता डीआईजी ए.के. आर्य के मुताबिक बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के सजग जवानों ने पश्चिम बंगाल में पशु तस्करी को नाकाम कर एक गाय और आठ भैंसे तस्करों के चंगुल से छुड़ाया। तस्करों के महिला जवान पर जानलेवा घातक हमला कर तस्करी की योजना को महिला जवान ने आत्मरक्षा में जवाबी फायर कर सभी तस्करों को वापस खदेड़ दिया। यह घटना मालदा में तैनात बीएसएफ की एडहॉक बटालियन एसबी-2 की सीमा चौकी केदारीपाड़ा की है, जहां महिला जवान ने बहादुरी से तस्करों का मुकाबला करते हुए उन्हें बांग्लादेश दिया।
जानकारी के अनुसार घटना में सात अगस्त को बीएसएफ के खुफिया विभाग की मवेशियों की तस्करी की सूचना के बाद सीमा चौकी केदारीपाड़ा में ड्यूटी पर तैनात सभी जवानों को सतर्क कर दिया गया था। ड्यूटी के दौरान महिला जवान ने 6 से 7 तस्करों हलचल देखी जो हाथों में तेजधार वाले हथियार और छह मवेशियों के साथ सीमा रेखा की तरफ तेजी से बढ़ रहे थे।
महिला जवान ने तुरंत साथी जवान और गश्ती दल को सूचित किया। तस्करों को चेतावनी देते हुए रुकने को कहा। तस्करों ने तलवार लहराते हुए महिला जवान को घेरने की कोशिश की। अपनी जान को खतरा देख महिला जवान ने आत्मरक्षा में तस्करों की तरफ फायर कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, फायर की आवाज सुनते ही तस्कर अंधेरे और ऊबड़-खाबड़ जमीन का फायदा उठाकर भाग गए। तब तक गश्ती दल पहुंच गया और निगरानी ने इलाके की गहन तलाशी ली, जिसके परिणामस्वरूप 6 मध्यम आकार की भैंसें बरामद की गईं।
आर्य ने बताया कि यह कोई अकेली हमले की घटना नहीं है। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में क्षेत्रीय मुख्यालय कृष्णानगर की सीमा चौकी सुन्दर व रनघाट तथा मालदा जिले में क्षेत्रीय मुख्यालय मालदा की सीमा चौकीयों गोपालनगर, सासनी व राजनगर व एचसी पुर में भी जवानों पर मवेशी तस्करों व अवैध घुसपैठियों द्वारा ऐसे घातक हमले हुए है, जहां जवानों ने आत्मरक्षा में मवेशी तस्करों व अवैध घुसपैठियों पर स्टन ग्रेनेड, पीएजी और अन्य हथियारों से फायरिंग की और तस्करी व अवैध घुसपैठ की घटनाओं को विफल कर 150 फेंसेडिल और तीन पशु जब्त किए।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

सीएम ने यूनिटी मार्च के अंतर्गत आयोजित सरदार गाथा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

0
देहरादून। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को साधली, बड़ोदरा, गुजरात में सरदार/150 यूनिटी मार्च के अंतर्गत...

मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने चम्पावत में विकास परियोजनाओं की समीक्षा की

0
देहरादून। मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन आनन्द बर्द्धन ने आज जिला सभागार चम्पावत में जिले की सभी प्रमुख विकास योजनाओं, जनपदीय नवाचारों, मुख्यमंत्री घोषणाओं, केंद्र-राज्य...

भारतीय ट्रक और बसों में जल्द अनिवार्य होगा ADAS, सड़कों पर सुरक्षा बढ़ाने की...

0
नई दिल्ली: भारत में भारी वाहन, जिनमें ट्रक और बसें शामिल हैं, अब प्रीमियम कारों जैसी एडवांस्ड सुरक्षा तकनीक से लैस होने जा रहे...

सरकार का बड़ा फैसला; सभी नए मोबाइल फोन में 90 दिनों के भीतर प्री-इंस्टॉल...

0
नई दिल्ली: दूरसंचार विभाग (DoT) ने मोबाइल फोन कंपनियों को बड़ा निर्देश जारी किया है। अब देश में बनने या आयात होकर आने वाले...

बंगाल की खाड़ी में ब्रह्मोस की गर्जना; सटीक निशाने के साथ गाइडिंग और कंट्रोल...

0
नई दिल्ली: भारतीय सेना ने एक बार फिर अपनी मारक क्षमता और तकनीकी श्रेष्ठता का शानदार प्रदर्शन किया है। दक्षिणी कमान की तरफ से...