नई दिल्ली/बेरूत। इजरायल ने शुक्रवार देर शाम लेबनान की राजधानी बेरूत में स्थित हिजबुल्ला के मुख्यालय पर हवाई हमला किया। हैवी गाइडेड बम से किए इस हमले में तेज आवाज से बेरूत हिल गया और हिजबुल्ला का मुख्यालय ध्वस्त हो गया। हमले के बाद मुख्यालय के ध्वस्त हिस्से से आग की ऊंची लपटें उठने लगीं और धुंए का गुबार आसमान में छा गया।
बताया गया है कि इजरायल ने हिजबुल्ला प्रमुख नसरुल्ला को निशाना बनाने के लिए यह हमला किया था। हमले में मारे गए लोगों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान किसी मुगालते में न रहे, उसका हर हिस्सा इजरायल की पहुंच में है। साथ ही हमास से समर्पण करने के लिए भी कहा।
लेबनान में इजरायल के हवाई हमले शुक्रवार को भी जारी रहे। इन हमलों में इजरायल ने हिजबुल्ला के 220 ठिकानों को निशाना बनाया, जिनमें 60 लोग मारे गए हैं। इन्हें मिलाकर इस सप्ताह इजरायली हमलों में मारे गए लोगों की संख्या 700 को पार कर गई है।
इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपना रुख बदलते हुए लेबनान में संघर्ष विराम के लिए वार्ता जारी होने की बात कही है। अमेरिका नहीं चाहता है कि गाजा के बाद अब लेबनान में भी युद्ध हो और उसके प्रभाव वाले क्षेत्र में तनाव बढ़े। इससे पहले अमेरिका ने चेतावनी दी थी कि इजरायल-लेबनान में युद्ध छिड़ा तो दोनों देशों के नागरिकों को मुश्किल होगी और उनका विस्थापन होगा। इसी के बाद इजरायल संघर्ष विराम के लिए वार्ता को तैयार हुआ। पता चला है कि गाजा में युद्धविराम पर भी इजरायल और अमेरिका के बीच वार्ता हो रही है।
इजरायल के शुक्रवार के हमले में लेबनानी सीमा के निकट मौजूद सीरिया के पांच सैनिक भी मारे गए हैं। इसके अतिरिक्त शेबा शहर में एक ही परिवार के नौ लोग भी मरे हैं, जिनमें चार बच्चे शामिल हैं। जवाब में हिजबुल्ला ने भी हायफा शहर के नजदीक के कस्बे पर राकेट दागे हैं।
संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी यूएनएचसीआर ने बताया है कि हाल के दिनों में करीब 30 हजार लोग लेबनान से सीरिया गए हैं। जो लोग सीरिया गए हैं, उनमें 80 प्रतिशत सीरियाई हैं, जिन्होंने सीरिया में गृह युद्ध के चलते कई वर्ष पहले लेबनान में आकर शरण ली थी।
यमन के हाउती विद्रोहियों ने कहा है कि उन्होंने शुक्रवार को इजरायल के तेल अवीव और एश्केलान शहरों पर बैलेस्टिक मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। यह हमला हमास और हिजबुल्ला के समर्थन में किया गया। हाउती के इन हमलों से इजरायल में जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
इजरायली सेना ने कहा है कि मिसाइल और ड्रोन के देश की सीमा के नजदीक आते ही निशाने वाले शहरों में सायरन बजने लगे और एयर डिफेंस सिस्टम ने सक्रिय होकर दोनों को आकाश में ही नष्ट कर दिया। हाउती ने कहा है कि इजरायल पर उसके हमले जारी रहेंगे।
इजरायली सेना ने बेरूत में हिजबुल्लाह हेडक्वार्टर पर किया हमला, निशाने पर था चीफ नसरुल्ला
Latest Articles
दुनिया का चक्कर लगाएगा भारतीय महिलाओं का सैन्य दल, राजनाथ सिंह ने पोत को...
नई दिल्ली: भारतीय इतिहास में गुरुवार का दिन एक नया अध्याय लेकर आया। पहली बार थल सेना, वायु सेना और नौसेना की महिलाओं की...
भारत मॉरीशस को 680 मिलियन डॉलर का आर्थिक पैकेज देगा; सात समझौतों पर भी...
नई दिल्ली/वाराणसी। भारत ने मॉरीशस को 680 मिलियन डॉलर के विशेष आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की है। दोनों देशों ने समुद्री सुरक्षा, शिक्षा...
‘भारत हमारे सबसे अहम साझेदारों में शामिल’, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो का बड़ा...
न्यूयॉर्क/ वॉशिंगटन: अमेरिका ने साफ कर दिया है कि वह भारत को अपनी शीर्ष प्राथमिकताओं में रखता है। सर्जियो गोर की नियुक्ति से यह...
जल्दबाजी में फैसले देने से कमजोर होगा कानून का शासन’, कोर्ट ने मृत्युदंड पाए...
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने 2014 के एक दुष्कर्म और हत्या मामले में मृत्युदंड पाए आरोपी को बरी कर दिया, क्योंकि अभियोजन पक्ष ने...
मुख्यमंत्री और मंत्री राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान की जनपदों में...
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री और मंत्रीगण राज्य के...