12.2 C
Dehradun
Thursday, December 26, 2024

सीबीसीआईडी ने किया 36 करोड़ 50 लाख के फर्जी लोन का पर्दाफाश

रुड़की। सीबीसीआईडी व थाना झबरेड़ा पुलिस ने मिलकर एक करोडों की धोखाधड़ी के मामले का पर्दाफाश किया है। मामले में इकबालपुर शुगर मिल के तत्कालीन क्रेन मैनेजर और तत्कालीन अकाउंट मैनेजर इकबालपुर शुगर मिल को गिरफ्तार कर लिया है जबकि षड्यंत्र में शामिल तत्कालीन पंजाब नेशनल बैक इकबालपुर के मैनेजर  सहित तीन अभी फरार है। मामले में पुलिस फरार की गिरफ्तारियों के लिए प्रयास कर रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना झबरेड़ा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न वास्तविक किसानों व कई मजदूरों जिन्हे किसान दर्शाकर फर्जी तरीके से बैंक अकाउंट खुलवाकर और कूटकरित दस्तावेज तैयार कर पंजाब नेशनल बैंक की इकबालपुर शाखा से वर्ष 2008 से वर्ष 2020 तक कोप लोन लिये गए जिसकी संबंधित किसान एवं मजदूर को भनक भी नही थी। मामले का पर्दाफाश तब हुआ जब उन्हें बैंक के नोटिस मिले। इतने मोटे लोन के नोटिस मिलने पर उनके होश उड़ गए। लोन की किस्त जमा न होने पर पंजाब नेशनल बैंक ने संबंधित के नाम पर नोटिस जारी किए गए। सीधे सरल तरीके से अपना जीवनयापन कर रहे किसानों एवं मजदूरों को जब बैंक नोटिस मिला तो पूछताछ करने पर उन्हे इस जालसाजी का पता चला। उनके लिए ये किसी सदमें से कम न था। संबंधित प्रकरण का संज्ञान लेकर उच्चाधिकारीगण के आदेशानुसार तत्कालीन चौकी प्रभारी इकबालपुर उपनिरीक्षक मोहन कठैत ने शुगर मिल प्रबंधक व तत्कालीन बैंक पीएनबी मैनेजर इकबालपुर के विरुद्ध 19 जुलाई 2021 को थाना झबरेडा में  मुकदमा अपराध संख्या 144/2021 धारा- 420, 120बी में मुकदमा दर्ज किया गया था तथा विवेचना के दौरान मुकदमें में धारा 467, 468, 471की बढोत्तरी की गई थी।
जांच की जिम्मेदारी सीबीसीआईडी को मिली मुकदमें की प्रारम्भिक विवेचना जनपद हरिद्वार में ही सम्पादित होने के पश्चात अग्रिम विवेचना आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) सीबीसीआईडी देहरादून में स्थानान्तरित हुई। वर्तमान विवेचक निरीक्षक वेद प्रकाश थपलियाल ने 5 आरोपियों के 55 सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी किए गये थे। थाना झबरेड़ा पुलिस ने आरोपी उमेश शर्मा व पवन ढींगरा को हिरासत में लिया गया है। दोनों आरोपियों को विवेचक ने न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। तत्कालीन बैंक मैनेजर सहित 3 अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। थाना झबरेड़ा पुलिस की इस ठोस कार्रवाई पर स्थानीय क्षेत्रवासियों, विशेष कर किसानों में, खुशी है।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल यात्रा हल्द्वानी से रवाना की गयी

0
हल्द्वानी। 38वें राष्ट्रीय खेलों की ऊर्जा और उमंग से देवभूमि को प्रकाशित करने के लिए खेल मशाल तेजस्विनी गुरुवार को हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम...

चीफ जस्टिस गुहानाथन नरेंद्र ने ली उत्तराखण्ड के मुख्य न्यायाधीश की शपथ

0
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने गुरुवार को राजभवन देहरादून में उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गुहनाथन नरेंदर...

गैरहाजिर चल रहे 158 डॉक्टर बर्खास्त, रिक्त पदों पर चयन बोर्ड निकालेगा नई भर्ती

0
देहरादून। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत विभिन्न अस्पतालों से लम्बे गयाब चल रहे 158 चिकित्सकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई...

गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

0
देहरादून। गणतंत्र दिवस परेड-2025 के लिये नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर प्रदर्शित की जाने वाली झांकी में उत्तराखण्ड राज्य ‘‘साहसिक खेल‘‘ (एडवेन्चर स्पोर्ट्स)...

यूपी: प्रदेश की नौकरशाही में बड़ी हलचल, एक साथ 95 आईएएस अधिकारियों का हुआ...

0
लखनऊ: प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 95 अफसरों को क्रिसमस के अवसर पर पदोन्नति का तोहफा दिया है। आजमगढ़ के मंडलायुक्त मनीष...