27.9 C
Dehradun
Saturday, September 13, 2025


spot_img

दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ, 229 BLO, 12 ERO और 2 DEO शामिल

नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार राज्य के चुनावी क्षेत्रीय अधिकारियों के लिए दो दिवसीय क्षमता विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज से इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IIIDEM), नई दिल्ली में शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में बिहार के 229 बूथ स्तर अधिकारी (BLOs), 12 निर्वाचक नामावली रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (EROs) और 2 जिला निर्वाचन अधिकारी (DEOs) भाग ले रहे हैं।

इसके साथ ही, बिहार से आए राज्य पुलिस नोडल अधिकारी (SPNO) एवं पुलिस अधिकारियों के लिए विशेष एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की भी शुरुआत हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त  ज्ञानेश कुमार ने किया, जिसमें चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी भी उपस्थित रहे। उद्घाटन सत्र के बाद प्रतिभागियों के साथ एक संवाद सत्र भी आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य BLOs को उनके वैधानिक दायित्वों एवं उत्तरदायित्वों से अवगत कराना है, ताकि वे त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने में सक्षम हो सकें। उन्हें उनके कार्यों में सहायक आईटी एप्लिकेशन का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बिहार, पश्चिम बंगाल और असम जैसे चुनावी राज्यों के BLOs के लिए पहले चरण की भौतिक प्रशिक्षण श्रृंखला का हिस्सा है। अब तक 555 BLOs और बिहार के 10 मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य दलों के 279 बूथ स्तर एजेंट (BLA-1s) को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। ये प्रशिक्षित BLOs भविष्य में विधानसभा स्तर मास्टर ट्रेनर (ALMT) के रूप में BLO नेटवर्क को मजबूत करेंगे।पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण चुनाव प्रबंधन और कानून-व्यवस्था, संवेदनशीलता मूल्यांकन, केंद्रीय सशस्त्र बलों की तैनाती और आदर्श आचार संहिता (MCC) के बेहतर क्रियान्वयन के लिए चुनाव अधिकारियों और पुलिस के बीच समन्वय को मजबूत करने पर केंद्रित है। अब तक, भारत की प्रतिष्ठित चुनाव प्रबंधन प्रणाली के तहत 141 देशों के 3000 से अधिक प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, यूके, यूएसए, ब्राज़ील, मिस्र, फ्रांस, इंडोनेशिया, इज़राइल, रूस और दक्षिण अफ्रीका जैसे बड़े लोकतांत्रिक देश शामिल हैं।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

सबसे बड़ी रक्षा डील की तैयारी में भारत सरकार, देश को मिल सकते हैं...

0
नई दिल्ली: रक्षा मंत्रालय को भारतीय वायुसेना से 114 ‘मेक इन इंडिया’ राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद का प्रस्ताव मिला है। इस सौदे की...

नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रमुख बनीं सुशीला कार्की, राष्ट्रपति भवन में हुआ शपथ...

0
काठमांडू: नेपाल में युवा पीढ़ी के हिंसक प्रदर्शनों के बाद उपजे राजनीतिक संकट के बीच शुक्रवार को पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम...

उर्वरक मुद्दे पर सभी प्रदेशों को एनएचआरसी का नोटिस; DGP को निर्देश- किसानों के...

0
नई दिल्ली: एनएचआरसी ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नोटिस जारी कर उनके पुलिस प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया...

कर्नाटक में गणेश विसर्जन जुलूस में घुसा ट्रक; आठ लोगों की मौत, 20 से...

0
कर्नाटक: कर्नाटक के हासन जिले में शुक्रवार रात एक गांव में गणेश विसर्जन जुलूस में एक ट्रक के घुस गया। इस हादसे में आठ...

मुख्यमंत्री ने प्रदान की 146.19 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद नैनीताल के विधानसभा क्षेत्र कालाढूंगी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, भगवानपुर से राजकीय इंटर...