24.6 C
Dehradun
Monday, June 23, 2025

दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ, 229 BLO, 12 ERO और 2 DEO शामिल

नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार राज्य के चुनावी क्षेत्रीय अधिकारियों के लिए दो दिवसीय क्षमता विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज से इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IIIDEM), नई दिल्ली में शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में बिहार के 229 बूथ स्तर अधिकारी (BLOs), 12 निर्वाचक नामावली रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (EROs) और 2 जिला निर्वाचन अधिकारी (DEOs) भाग ले रहे हैं।

इसके साथ ही, बिहार से आए राज्य पुलिस नोडल अधिकारी (SPNO) एवं पुलिस अधिकारियों के लिए विशेष एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की भी शुरुआत हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त  ज्ञानेश कुमार ने किया, जिसमें चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी भी उपस्थित रहे। उद्घाटन सत्र के बाद प्रतिभागियों के साथ एक संवाद सत्र भी आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य BLOs को उनके वैधानिक दायित्वों एवं उत्तरदायित्वों से अवगत कराना है, ताकि वे त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने में सक्षम हो सकें। उन्हें उनके कार्यों में सहायक आईटी एप्लिकेशन का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बिहार, पश्चिम बंगाल और असम जैसे चुनावी राज्यों के BLOs के लिए पहले चरण की भौतिक प्रशिक्षण श्रृंखला का हिस्सा है। अब तक 555 BLOs और बिहार के 10 मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य दलों के 279 बूथ स्तर एजेंट (BLA-1s) को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। ये प्रशिक्षित BLOs भविष्य में विधानसभा स्तर मास्टर ट्रेनर (ALMT) के रूप में BLO नेटवर्क को मजबूत करेंगे।पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण चुनाव प्रबंधन और कानून-व्यवस्था, संवेदनशीलता मूल्यांकन, केंद्रीय सशस्त्र बलों की तैनाती और आदर्श आचार संहिता (MCC) के बेहतर क्रियान्वयन के लिए चुनाव अधिकारियों और पुलिस के बीच समन्वय को मजबूत करने पर केंद्रित है। अब तक, भारत की प्रतिष्ठित चुनाव प्रबंधन प्रणाली के तहत 141 देशों के 3000 से अधिक प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, यूके, यूएसए, ब्राज़ील, मिस्र, फ्रांस, इंडोनेशिया, इज़राइल, रूस और दक्षिण अफ्रीका जैसे बड़े लोकतांत्रिक देश शामिल हैं।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles

यूएन पहुंचा ईरान-इस्राइल संघर्ष; रूस, चीन और पाकिस्तान ने तत्काल और बिना शर्त युद्धविराम...

0
न्यूयॉर्क: पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच, रूस, चीन और पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में एक तत्काल और बिना शर्त...

लालू यादव ही बने रहेंगे अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

0
पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने जब से अपने नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव किया है, तब से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की चर्चा भी शुरू...

एअर इंडिया ने 15 जुलाई तक घटाई उड़ानों की संख्या

0
नई दिल्ली: एअर इंडिया ने अपनी नैरोबॉडी नेटवर्क में अस्थायी कटौती का एलान किया है, जो 15 जुलाई 2025 तक लागू रहेगी। यह कदम...

अमेरिका ने 25 मिनट में तबाह किए ईरान के परमाणु ठिकाने

0
वॉशिंगटन: अमेरिका ने रविवार को तड़के सुबह ईरान के खिलाफ एक बेहद गुप्त और बड़ी सैन्य कार्रवाई की। इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन 'मिडनाइट...

डीएम ने ऋषिकेश में चारधाम यात्रा व्यवस्था का किया निरीक्षण

0
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने विगत दिवस चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में यात्रियों की सुविधा और...