नई दिल्ली: एक दिन की शांति के बाद पाकिस्तान ने सोमवार को फिर से नापाक हरकत की। पीएम मोदी के संबोधन के कुछ देर बाद ही सांबा और कठुआ जिले के सीमांत क्षेत्रों में ड्रोन देखे गए। हालांकि कुछ देर बात ही खबर आई कि फिलहाल सीमा पर स्थिति नियंत्रण में है। वहां कोई ड्रोन नहीं है। वहीं, विमानन कंपनी इंडिगो ने इसके बाद बड़ा कदम उठाया है। विमानन कंपनी ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़ और राजकोट और अमृतसर के लिए सभी फ्लाइट्स 13 मई तक रद्द कर दी हैं।
इंडिगो ने इस बाबत एक ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी की है। इसमें कहा गया कि नए घटनाक्रमों को देखते हुए और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें 13 मई 2025 तक रद्द कर दी गई हैं।
इंडिगो ने यात्रियों के प्रति खेद प्रकट करते हुए यह भी कहा हमारी टीमें सक्रिय रूप से स्थिति की निगरानी कर रही हैं और आपको आगे के अपडेट के बारे में तुरंत सूचित करेंगी। यात्रियों को निर्देश देते हुए इंडिगो ने कहा कि एयरपोर्ट जाने से पहले वेबसाइट या एप पर अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें। गौरतलब है कि ये छह हवाई अड्डे उन हवाई अड्डों में से हैं जिन्हें भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के मद्देनजर अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। हालांकि सोमवार को सीमा पर शांति के बाद इन्हें नागरिक उड़ानों के लिए फिर से खोल दिया गया।
वहीं, अमृतसर में एहतियातन किए गए ब्लैकआउट के बाद इंडिगो की एक फ्लाइट सोमवार शाम को नई दिल्ली लौट आया। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, दिल्ली से अमृतसर जाने वाला विमान 6E2045 कुछ देर हवा में रहने के बाद राष्ट्रीय राजधानी लौट गया। हालांकि इंडिगो ने अभी इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
वहीं, जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में सोमवार शाम भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तानी ड्रोनों को सफलतापूर्वक रोक लिया। सेना के सूत्रों के अनुसार, सांबा में कुछ ड्रोन घुस आए थे, जिन्हें तत्काल प्रभाव से निशाना बनाया गया। इस दौरान आसमान में लाल रंग की धारियां और विस्फोटों की आवाजें सुनाई दीं। सेना ने बताया कि ड्रोनों की संख्या बहुत कम थी और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। लोगों से नहीं घबराने की अपील की गई है।
इंडिगो ने जम्मू-श्रीनगर सहित कुछ शहरों के लिए उड़ानें की रद्द; सीमा पर ड्रोन घुसपैठ के बाद उठाया कदम
Latest Articles
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 48 घंटे का संघर्ष विराम; ताजा झड़प में 50...
इस्लामाबाद/काबुल। पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ है। मंगलवार की रात सीमा पर ताजा झड़प में दर्जनों सैनिकों सहित नागरिक भी...
महागठबंधन में रार, कांग्रेस ने सीट शेयरिंग के पहले इन सीटों पर बांटे सिंबल;...
नई दिल्ली: महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर अब तक सहमति नहीं बन सकी है। राजद, कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों के बीच...
बिहार विधानसभा चुनाव: भाजपा ने जारी की 18 उम्मीदवारों की तीसरी सूची
नई दिल्ली: बिहार के विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। तीसरी सूची में...
इंदौर में किन्नरों का हंगामा, 20 से ज्यादा ने पीया फिनाइल
इंदौर: इंदौर के नंदलालपुरा क्षेत्र में चल रहे किन्नरों के आपसी विवाद के बाद एक गुट के करीब 22 किन्नरों ने फिनाइल पीकर आत्महत्या...
त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा
देहरादून। दीपावली और अन्य त्योहारी पर्वों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने प्रदेशभर में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ़ बड़ा अभियान शुरू किया है।...