26.3 C
Dehradun
Thursday, October 16, 2025

सीमा पर फिलहाल कोई ड्रोन नहीं, अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में; सशस्त्र बल सतर्क

जम्मू: सांबा और कठुआ जिले के सीमांत क्षेत्रों में फिलहाल कोई ड्रोन देखे जाने की सूचना नहीं है। स्थिति शांत और पूरी तरह नियंत्रण में है। इससे पहले यह खबर आई थी कि इन इलाकों में ड्रोन देखे गए थे और कुछ जगहों पर लोगों ने एहतियातन स्वैच्छिक ब्लैकआउट किया। वहीं, जम्मू शहर में पुलिस ने लाइटें बंद करवा दीं।
सांबा और कठुआ जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में रात 9:15 बजे एक के बाद एक ड्रोन देखे जाने की बात सामने आई। इससे लोगों में एक बार फिर दहशत हो गई। हालांकि, एयर डिफेंस सिस्टम के एक्टिव होने के बाद ड्रोन गतिविधियां नहीं देखी गईं। सांबा के मावा पंचायत के कैंक गांव के निकट ड्रोन से बम जैसी चीज गिरने से सनी सिंह की पत्नी सोनिया चाडक दहशत से बेहोश हो गईं। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के बाद उन्हे छुट्टी दे दी गई। बैंगलड में भी एक महिला दहशत से बेहोश हो गई। उनका उपचार चल रहा है।
खबर है कि कठुआ जिले के सैन्य व सीमावर्ती इलाकों में भी ड्रोन देखे गए। जम्मू संभाग के राजोरी, कठुआ, सांबा, जम्मू सहित अन्य जिलों में लोगों ने एहतियातन ब्लैकआउट किया। रक्षा सूत्रों के अनुसार सांबा में कुछ संदिग्ध ड्रोन देखे गए। उन्हें नष्ट कर दिया गया। चिंता की कोई बात नहीं है। रामगढ़ में भी ड्रोन देखे जाने की बात सामने आई। बताया जा रहा है कि ड्रोन पर फायरिंग करने के बाद वह पाकिस्तान की तरफ लौट गया। इससे इसके स्पाई ड्रोन होने का शक है। फिलहाल स्थिति शांत और पूरी तरह से नियंत्रण में है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज देश को पहली बार संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे हैं, वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है। एक नया पैमाना। न्यू नॉर्मल तय कर दिया है।
दहशतगर्दों को कड़ी चेतावनी देते हुए पीएम मोदी ने कहा, मैं फिर दोहरा रहा हूं कि हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है। पाकिस्तान दुनियाभर में तनाव कम करने के लिए गुहार लगा था और बुरी तरह पिटने के बाद इसी मजबूरी में 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे डीजीएमओ से संपर्क किया। तब तक हम आतंकवाद के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर तबाह कर चुके थे। आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया था। पाकिस्तान के सीने में बसाए गए आतंक के अड्डों को हमने खंडहर बना दिया था।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img

Latest Articles

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 48 घंटे का संघर्ष विराम; ताजा झड़प में 50...

0
इस्लामाबाद/काबुल। पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ है। मंगलवार की रात सीमा पर ताजा झड़प में दर्जनों सैनिकों सहित नागरिक भी...

महागठबंधन में रार, कांग्रेस ने सीट शेयरिंग के पहले इन सीटों पर बांटे सिंबल;...

0
नई दिल्ली: महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर अब तक सहमति नहीं बन सकी है। राजद, कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों के बीच...

बिहार विधानसभा चुनाव: भाजपा ने जारी की 18 उम्मीदवारों की तीसरी सूची

0
नई दिल्ली: बिहार के विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। तीसरी सूची में...

इंदौर में किन्नरों का हंगामा, 20 से ज्यादा ने पीया फिनाइल

0
इंदौर: इंदौर के नंदलालपुरा क्षेत्र में चल रहे किन्नरों के आपसी विवाद के बाद एक गुट के करीब 22 किन्नरों ने फिनाइल पीकर आत्महत्या...

त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा

0
देहरादून। दीपावली और अन्य त्योहारी पर्वों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने प्रदेशभर में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ़ बड़ा अभियान शुरू किया है।...