जम्मू: सांबा और कठुआ जिले के सीमांत क्षेत्रों में फिलहाल कोई ड्रोन देखे जाने की सूचना नहीं है। स्थिति शांत और पूरी तरह नियंत्रण में है। इससे पहले यह खबर आई थी कि इन इलाकों में ड्रोन देखे गए थे और कुछ जगहों पर लोगों ने एहतियातन स्वैच्छिक ब्लैकआउट किया। वहीं, जम्मू शहर में पुलिस ने लाइटें बंद करवा दीं।
सांबा और कठुआ जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में रात 9:15 बजे एक के बाद एक ड्रोन देखे जाने की बात सामने आई। इससे लोगों में एक बार फिर दहशत हो गई। हालांकि, एयर डिफेंस सिस्टम के एक्टिव होने के बाद ड्रोन गतिविधियां नहीं देखी गईं। सांबा के मावा पंचायत के कैंक गांव के निकट ड्रोन से बम जैसी चीज गिरने से सनी सिंह की पत्नी सोनिया चाडक दहशत से बेहोश हो गईं। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के बाद उन्हे छुट्टी दे दी गई। बैंगलड में भी एक महिला दहशत से बेहोश हो गई। उनका उपचार चल रहा है।
खबर है कि कठुआ जिले के सैन्य व सीमावर्ती इलाकों में भी ड्रोन देखे गए। जम्मू संभाग के राजोरी, कठुआ, सांबा, जम्मू सहित अन्य जिलों में लोगों ने एहतियातन ब्लैकआउट किया। रक्षा सूत्रों के अनुसार सांबा में कुछ संदिग्ध ड्रोन देखे गए। उन्हें नष्ट कर दिया गया। चिंता की कोई बात नहीं है। रामगढ़ में भी ड्रोन देखे जाने की बात सामने आई। बताया जा रहा है कि ड्रोन पर फायरिंग करने के बाद वह पाकिस्तान की तरफ लौट गया। इससे इसके स्पाई ड्रोन होने का शक है। फिलहाल स्थिति शांत और पूरी तरह से नियंत्रण में है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज देश को पहली बार संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे हैं, वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है। एक नया पैमाना। न्यू नॉर्मल तय कर दिया है।
दहशतगर्दों को कड़ी चेतावनी देते हुए पीएम मोदी ने कहा, मैं फिर दोहरा रहा हूं कि हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है। पाकिस्तान दुनियाभर में तनाव कम करने के लिए गुहार लगा था और बुरी तरह पिटने के बाद इसी मजबूरी में 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे डीजीएमओ से संपर्क किया। तब तक हम आतंकवाद के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर तबाह कर चुके थे। आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया था। पाकिस्तान के सीने में बसाए गए आतंक के अड्डों को हमने खंडहर बना दिया था।
सीमा पर फिलहाल कोई ड्रोन नहीं, अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में; सशस्त्र बल सतर्क
Latest Articles
शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग ने तैयार की एसओपी
देहरादून। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने राजपुर रोड स्थित राज्य वन मुख्यालय में वन विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने मानव-वन्यजीव...
धामी सरकार की सख्ती, क्रिसमस, नववर्ष पर होटल-रेस्टोरेंट और मिठाई प्रतिष्ठानों पर विशेष खाद्य...
देहरादून। आगामी क्रिसमस और नववर्ष के दौरान आमजन को सुरक्षित, शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी...
‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार‘ अभियान के तहत न्याय पंचायतों में लगाए जाएंगे...
देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने मंगलवार को सचिवालय में जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली। बैठक के दौरान ‘जन-जन...
एनआईए ने दाखिल की 1597 पन्नों की चार्जशीट, पाकिस्तानी आतंकी संगठन LeT और TRF...
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को पहलगाम आतंकी हमले के मामले में सात आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। इसमें...
गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: लूथरा बंधुओं को लाया जाएगा भारत, एयरपोर्ट पर उतरते ही...
नई दिल्ली। गोवा के नाइट क्लब में आग लगने की घटना के बाद देश छोड़कर फरार हुए लुथरा बंधुओं को मंगलवार को थाईलैंड से...
















