प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने समीक्षा अधिकारी (आरओ)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र बृहस्पतिवार को जारी कर दिए। परीक्षा 27 जुलाई को एक सत्र में पूर्वाह्न 9:30 से अपराह्न 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं, परीक्षा में नकल करने या करात हुए पकड़े जाने पर अपराधी को आजीवन कारावास की सजा के साथ एक करोड़ का जुर्माना भी भरना होगा। आरओ/एआरओ के 411 पदों पर भर्ती के लिए 1076004 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। आयोग के इतिहास की यह सबसे बड़ी परीक्षा होगी। पहली बार इस परीक्षा के लिए प्रदेश के सभी जिलों में कुल 2382 केंद्र बनाए गए हैं। आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह के अनुसार प्रवेश पत्र यूपीपीएससी की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध हैं।
अभ्यर्थियों को अपने ओटीआर नंबर से प्रवेश पत्र व अनुदेश डाउनलोड कर प्रवेश पत्र पर अंकित परीक्षा केंद्र पर नियत तिथि-समय पर दो फोटो और आईडी प्रूफ की मूल व छायाप्रति के साथ उपस्थित होना है। अभ्यर्थियों को केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से डेढ़ घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
पेपर लीक के कारण 11 फरवरी 2024 को आयोजित आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा-2023 निरस्त कर दी गई थी, जिसके बाद उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 को लागू किया गया था। इस बार गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के प्रावधान लागू किए गए हैं। अधिनियम के तहत परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करना, नकल करना या कराना, प्रश्न पत्र का प्रतिरूपण करना या प्रकट करना अथवा प्रकट करने का षडयंत्र करना अपराध की श्रेणी में आते हैं। एक प्रकरणों में एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना और आजीवन कारावास की सजा, दोनों ही हो सकती है। राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता संगीत वादन (सितार) के पदों पर भर्ती के लिए बृहस्पतिवार को प्रयागराज में स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित की गई। यह भर्ती आठ साल पुरानी है, जिसका विज्ञापन वर्ष 2017 में जारी किया गया था। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के उप सचिव राजेश कुमार के अनुसार स्क्रीनिंग परीक्षा में 38.10 फीसदी अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
नकल करने पर उम्रकैद की सजा, एक करोड़ का जुर्माना; 27 को यूपीपीएससी की सबसे बड़ी परीक्षा
Latest Articles
आंध्र प्रदेश में शराब घोटाला मामले में एक्शन, YSRCP सांसद मिधुन रेड्डी गिरफ्तार
अमरावती। आंध्र प्रदेश पुलिस ने शनिवार को वाईएसआरसीपी सांसद पीवी मिधुन रेड्डी को 3,200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में गिरफ्तार कर लिया। विशेष...
‘मेरे लिए देश पहले, पार्टी बाद में’, खुद की आलोचना पर शशि थरूर बोले
कोच्चि: वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. शशि थरूर ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा कि उनके लिए 'देश पहले है, पार्टी बाद में।' उन्होंने...
म्यांमार-बांग्लादेश से आए शरणार्थियों का लिया जाएगा बायोमेट्रिक रिकॉर्ड
आइजोल: मिजोरम में बांग्लादेश और म्यांमार से आए शरणार्थियों का बायोमेट्रिक और जनसांख्यिकीय विवरण जल्द ही दर्ज किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इस...
अमेरिका के राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने किया AAIB की जांच का समर्थन, कहा-...
वॉशिंगटन। अमेरिका की राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड प्रमुख जेनिफर होमेंडी ने कहा कि वह एअर इंडिया विमान हादसे की भारत की एएआईबी द्वारा की...
सोशल मीडिया पर भी मना निवेश का उत्सव, लोगों ने प्रदेशवासियों और सीएम धामी...
देहरादून। प्रदेश में 01 लाख करोड़ रुपये की ग्राउंडिंग पूरी होने पर रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर में उत्तराखंड निवेश उत्सव मनाया गया तो सोशल...