नई दिल्ली: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर एक दरगाह के कमरे की छत अचानक ढह गई, जिसके कारण 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक 5 साल का बच्चा भी शामिल है। हादसे के तुरंत बाद पीड़ितों को आनन-फानन में एम्स ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने 6 लोगों के मौत की पुष्टि कर दी। 4 घायलों का इलाज जारी है।
हालांकि पुलिस अभी तक पीड़ितों (तीन महिलाओं और तीन पुरुषों) की पहचान नहीं कर पाई है। घायल मोहम्मद शमीम, आर्यन, गुड़िया और रफत परवीन को इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर, लोक नायक अस्पताल और राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली फायर सर्विसेज (DFS) ने बताया कि दोपहर 3.50 बजे घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। एक अधिकारी ने बताया कि मलबे से कम से कम 12 लोगों को बाहर निकाला गया। डीसीपी (दक्षिण-पूर्व) हेमंत तिवारी ने बताया कि 9 लोगों को एम्स ले जाया गया, जबकि एक को लोक नायक अस्पताल और एक को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि मलबे के नीचे एक महिला सुरक्षित बचाई गई।
डीसीपी ने कहा, “भारी बारिश के कारण दो कमरों की छत और एक दीवार ढह गई। मस्जिद का डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) जब्त कर लिया गया है। मस्जिद की देखभाल करने वालों की जांच की जा रही है।” डीएफएस, दिल्ली पुलिस, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित कई बचाव एजेंसियां बचाव अभियान में शामिल थीं। अधिकारियों ने बताया कि यह इमारत न्यू होराइजन स्कूल के सामने स्थित थी। मुगलकालीन हुमायूँ मकबरे के जीर्णोद्धार में शामिल आगा खान ट्रस्ट फॉर कल्चर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रतीश नंदा ने बताया कि दो मंजिला दरगाह मकबरा परिसर की चारदीवारी से जुड़ी हुई थी। उन्होंने आगे कहा, “कुछ मलबा परिसर के अंदर गिरा, लेकिन परिसर को कोई नुकसान नहीं हुआ।” संयुक्त पुलिस आयुक्त संजय कुमार जैन ने मीडियाकर्मियों को बताया कि लोग शुक्रवार की नमाज के लिए दरगाह आए थे और बारिश के कारण एक कमरे के अंदर बैठे थे, तभी यह हादसा हुआ।
दिल्ली: निजामुद्दीन में हुआ बड़ा हादसा, दरगाह के कमरे की छत गिरने से 6 की मौत, 4 घायल
Latest Articles
म्यांमार के शहर डेमोसो पर दो साल बाद फिर से सेना का कब्जा
बैंकॉक: म्यांमार की सेना ने पूर्वी काया राज्य के डेमोसो शहर को लगभग दो साल बाद विपक्षी सशस्त्र बलों से फिर से अपने नियंत्रण...
पैसा लगाकर खेले जाने वाले ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाने वाला बिल लोकसभा से...
नई दिल्ली: लोकसभा ने बुधवार को पैसे से खेले जाने वाले ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाने से जुड़ा विधेयक पारित कर दिया। इसका मकसद...
भारत ने लिपुलेख दर्रे को लेकर नेपाल की आपत्ति खारिज की, दावे को पूरी...
नई दिल्ली: भारत-चीन द्वारा लिपुलेख दर्रे से व्यापार शुरू करने के फैसले पर नेपाल की आपत्ति से सीमा विवाद फिर से चर्चा में आ...
हम कामकाज रोककर आपदा पर करते चर्चा, विपक्ष ने जनता का पैसा बर्बाद कियाः...
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा हम नियम-310 के अंतर्गत सदन का कामकाज रोककर आपदा पर चर्चा करते, सरकार तैयार भी थी लेकिन...
अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत उत्तराखंड के 11 स्टेशन चयनित; प्रमुख स्टेशनों पर कार्य...
देहरादून: केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोक सभा में नैनीताल के सांसद अजय भट्ट द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर...