19.1 C
Dehradun
Friday, October 31, 2025

दिल्ली-NCR की जहरीली हवा से सांसों पर संकट, हर चार में से तीन परिवार बीमार

नई दिल्ली: दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर की हवा और अधिक जहरीली बन गई है। इस कारण इन क्षेत्रों में रहने वाले चार में से तीन परिवार प्रदूषण से प्रभावित हैं। इससे गले में खराश-खांसी से लेकर आंखों में जलन, सिरदर्द और नींद न आने जैसी दिक्कतें बढ़ रही हैं। यह खुलासा लोकल सर्कल्स की ओर से किए गए ऑनलाइन सर्वे में हुआ है। सर्वे में गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद के 44,000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से पता चला कि दिवाली के बाद हवा में पीएम2.5 कणों का स्तर 488 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक पहुंच गया, जो पिछले पांच वर्षों में सबसे ज्यादा है। यह स्तर त्योहार से पहले के 156.6 से तीन गुना ज्यादा है।
सर्वे में 42 फीसदी परिवारों ने बताया कि उनके घर के किसी न किसी सदस्य को गले में खराश या खांसी है। 25 फीसदी ने कहा कि आंखों में जलन, सिरदर्द या सोने में दिक्कत हो रही है। इसके अलावा, 17 फीसदी लोगों ने सांस फूलने या अस्थमा की समस्या बढ़ने की शिकायत की। ऐसे में 44 फीसदी परिवार अब बाहर जाने से कतरा रहे हैं। यही नहीं, वे इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फल, सब्जियां और ड्रिंक्स खा-पी रहे हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार, लोग पहले से ही जहरीली हवा को झेल रहे हैं। वे सरकार से ग्रेप के तहत सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। इसके तहत स्मॉग गन से पानी छिड़कना, रात में सड़कें साफ कर धूल कम करना और मास्क पहनना, घर पर रहना और ज्यादा पानी पीना शामिल है। घर के अंदर रहें, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले खाद्य व पेय पदार्थों का सेवन करें। वायु शोधक यंत्रों का उपयोग करें।
दिवाली की रात और अगली सुबह हवा सबसे ज्यादा खराब हुई। दिवाली के दूसरे दिन दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 261 पर था, जो खराब श्रेणी में आता है। आनंद विहार जैसे इलाकों में ये 415 तक पहुंच गया, जो गंभीर स्तर है। कई जगहों पर एक्यूआई 400 से ऊपर चला गया, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सुरक्षित स्तर से 24 गुना ज्यादा है। राहत की बात है कि पंजाब-हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं 77.5 फीसदी कम हुईं हैं। बाढ़ और देरी से फसल कटाई की वजह से किसान पराली कम जला रहे हैं। फिर भी वाहनों का धुआं, धूल और मौसम की वजह से हवा साफ नहीं हो पा रही।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img

Latest Articles

पर्यटकों की आवाजाही के लिए फूलों की घाटी हुई बंद

0
चमोली। विश्व धरोहर फूलों की घाटी शुक्रवार से पर्यटकों के लिय बंद हो गई। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पर्यटकों की संख्या...

राज्य आंदोलनकारियों और मातृशक्ति के प्रति भावांजलि अर्पित करने का अवसर है रजत जयंती...

0
हरिद्वार/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में आयोजित देवभूमि रजत उत्सव 2025 कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने राज्य निर्माण में अपना...

स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीर सैनिकों के परिजनों को केंद्रीय संचार ब्यूरो नैनीताल ने किया...

0
हल्द्वानी। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, नैनीताल द्वारा एक...

PM मोदी ने एकता नगर में ई-बसों को दिखाई हरी झंडी, 1220 करोड़ की...

0
अहमदाबाद: प्रधानंमत्री दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। पीएम मोदी सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर दो दिन के दौरे...

जस्टिस सूर्यकांत होंगे देश के अगले सीजेआई; 24 नवंबर को ग्रहण करेंगे पदभार

0
नई दिल्ली: न्यायमूर्ति सूर्यकांत को बृहस्पतिवार को भारत का 53वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया और वह 24 नवंबर को पदभार ग्रहण करेंगे। वह...