12.9 C
Dehradun
Monday, January 19, 2026


पाकिस्तान में चल रहे हैं ISIS के ट्रेनिंग सेंटर, अफगान सैन्य विशेषज्ञों का दावा

काबुल: अफगानिस्तान के सैन्य विश्लेषकों ने गंभीर आरोप लगाया है कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के प्रशिक्षण केंद्र पाकिस्तान में संचालित हो रहे हैं। यह दावा ऐसे समय में किया गया है जब पाकिस्तान लगातार यह कहता आया है कि उसकी जमीन पर कोई आतंकी संगठन सक्रिय नहीं है।
हाल ही में पाकिस्तान के पेशावर शहर में आईएसआईएस-खुरासान (आईएसआईएस-के) के एक बड़े सदस्य नुसरत उर्फ पहलवान मूसा और अबू जार की हत्या हुई है। यह घटना एक बार फिर इस बात पर सवाल उठाती है कि क्या आईएसआईएस वास्तव में पाकिस्तान में सक्रिय है। सूत्रों के अनुसार, नुसरत ने 2022 और 2023 में काबुल में हुए कई हमलों की साजिश रची थी और पाकिस्तान में आईएसआईएस के पहलवान सेंटर का संचालन करता था।
अफगान सुरक्षा एजेंसियों ने एक और आईएसआईएस आतंकी सईदुल्लाह को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने पाकिस्तान के क्वेटा इलाके में हथियार और विचारधारा की ट्रेनिंग ली थी और तोर्खम सीमा के रास्ते फर्जी पहचान पत्र के सहारे अफगानिस्तान में प्रवेश किया। तालिबान प्रशासन ने उसका एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वह कहता है, ‘मैंने पाकिस्तान के क्वेटा में पहाड़ों के बीच ट्रेनिंग ली। वहां मानसिक रूप से प्रभावित करने की कोशिश की गई ताकि मैं संगठन के लिए काम करूं।’
इन घटनाओं के बाद पाकिस्तान पर फिर से यह आरोप तेज हो गया है कि वह आतंकवादी संगठनों को पनाह और समर्थन देता है। अफगान सैन्य विश्लेषक सरवर नियाजी ने कहा, ‘पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवादी समूहों को अपनी जमीन पर ट्रेनिंग देकर पड़ोसी देशों, खासकर अफगानिस्तान भेजता आया है।’ अमेरिका के पूर्व अफगान शांति दूत जल्मय खलीलजाद ने भी पुष्टि की कि काबुल हमलों की साजिश रचने वाला एक प्रमुख आईएसआईएस-के सदस्य पेशावर में मारा गया। उन्होंने पाकिस्तान से दोहराई गई अपील की है कि वह इस संगठन को आश्रय देना बंद करे।
विशेषज्ञों का मानना है कि आईएसआईएस का खतरा सिर्फ अफगानिस्तान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे क्षेत्र के लिए गंभीर चुनौती बन चुका है। राजनीतिक विश्लेषक अजीज मारेज ने कहा, ‘पाकिस्तान क्षेत्र में आतंकवाद का सबसे बड़ा उत्पादक है।’ वहीं निसार अहमद शेरजाद ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान में आईएसआईएस नेताओं की मौत यह साबित करती है कि संगठन के प्रशिक्षण केंद्र वहीं मौजूद हैं।’
इस साल 22 जनवरी को अफगानिस्तान की सुरक्षा और क्लियरेंस केंद्रीय आयोग ने दावा किया था कि नए भर्ती किए गए आईएसआईएस लड़ाकों को कराची और इस्लामाबाद से बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा के इलाकों में बने शिविरों में भेजा जा रहा है, जहां उन्हें प्रशिक्षण देकर अफगानिस्तान और अन्य देशों में हमलों के लिए तैयार किया जाता है।

spot_img

Related Articles

Latest Articles

मुख्य सचिव ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छात्र-छात्राओं से बातचीत

0
देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को ननूरखेड़ा स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय पहुंचकर शिक्षा की बात कार्यक्रम के तहत प्रदेश के विभिन्न...

राज्यपाल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भेंट की

0
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राज्यपाल ने उत्तराखण्ड...

यूसीसी का एक साल, ऑनलाइन प्रक्रिया से आसान हुआ विवाह पंजीकरण

0
देहरादून। उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू हुए, आगामी 27 जनवरी को एक साल पूरा होने जा रहा है। महिला सशक्तिकरण, बाल...

झारखंड बस हादसा: ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हुई स्कूल बस, 9 लोगों की...

0
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ व झारखंड की सीमा पर स्थित झारखंड के ओरसा घाट पर बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में पांच महिलाओं...

ईरान के हिंसक प्रदर्शनों में 5000 लोगों की मौत, ईरानी हुकूमत ने आतंकियों को...

0
तेहरान: ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों ने देश को हिला कर रख दिया है। ईरानी अधिकारियों के मुताबिक, देशभर में हुए प्रदर्शनों में अब...