मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की कार्यशैली इन दिनों कुछ अलग अंदाज में नजर आ रही है. जहां एक ओर मुख्यमंत्री सचिवालय में अधिकारियों की कोरोना संबंधी तैयारी और व्यवस्थाओं की बार-बार समीक्षा कर रहे हैं, एक तरफ सीएम कल सुबह- सुबह देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में पहुंच गए थे, मुख्यमंत्री ने यहां प्राइवेट अस्पतालों की तैयारियों का जायजा लिया तो वही आज अचानक अपने काफिले को बिना किसी सूचना के मुख्यमंत्री ने सचिवालय से सीधे रायपुर की ओर रुख किया. मुख्यमंत्री के इस एक्शन प्लान की जानकारी ना तो निजी स्टाफ को थी और ना ही सुरक्षाकर्मियों को कुछ देर बाद पता चला कि मुख्यमंत्री रायपुर इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंच चुके हैं सीएम तीरथ सिंह रावत ने यहां कोविड केयर सेंटर में तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान डीएम देहरादून और कोविड केयर सेंटर में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को मुख्यमंत्री ने सभी जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए.
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने दून अस्पताल और कोरोनेशन अस्पताल का भी जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने कोरोनेशन अस्पताल में कोविड सेंटर जल्द शुरू करने की बात भी कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की पूरी कोशिश है कि आम जन को कोई परेशानी न हो. सभी जिलों के अस्पतालो में पर्याप्त आक्सीजन है. दवाईयों व अन्य जरूरी उपकरणों की भी पूरी उपलब्धता है. साथ ही मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में यह संकेत दे दिए हैं कि कोई के सेंटर में किसी तरीके की कोई लापरवाही न बरती जाए मुख्यमंत्री के साथ इस दौरान रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ राजपुर विधायक खजान दास भी मौजूद रहे.