देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना केस संकट की घड़ी में तीरथ रावत सरकार ने प्रदेशवासियों की सुविधा के लिए तमाम व्यवस्थाएं की हैं. राज्य सरकार ने आम जनता की परेशानियों को देखते हुए महत्वपूर्ण जानकारियों हेतु रियल टाइम डाटा के साथ वेबसाइट जारी की है. इन वेबसाइट्स के जरिए आम जनता कोरोना के संकट काल में घर बैठे ही सिर्फ एक क्लिक पर सभी जानकारी प्राप्त कर सकती हैं. इतना ही नहीं तीरथ सरकार ने इसके अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर एवं चिकित्सीय परामर्श हेतु जानकारी संबंधित लिंक भी जारी किए हैं.
सैंपल कलेक्शन केंद्रों की जानकारी के लिए
https://covid19.uk.gov.in/map/sccLocation.aspx
COVID19 रिपोर्ट डाउनलोड हेतु:
covid19.uk.gov.in पर प्राप्त किया का सकता है. इस पोर्टल पर बीते 14 April 2021, के बाद किया गए टेस्ट की रिपोर्ट उपलब्ध है, किसपर आप टेस्ट के बाद प्राप्त 13 अंको वाला SRF ID और मोबाइल नंबर से करे रिपोर्ट प्राप्त
वहीं अस्पताल में बेड्स की स्तिथि, साथ ही अस्पताल PRO का नंबर यहाँ से प्राप्त किए जा सकते हैं.
https://covid19.uk.gov.in/bedssummary.aspx
ई- संजीवनी वर्चुअल ओपीडी के तहत घर बैठे डॉक्टर की सलाह एवं मुफ़्त चिकित्सकीय परामर्श यहाँ से प्राप्त किया जा सकता है.
http://www.esanjeevaniopd.in/Register
मोबाइल एप्प के लिए:
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.hied.esanjeevaniopd&hl=en_US
वही आप सीधे इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं. 9412080703, 9412080622, 9412080686, 9412080554
किसी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए 24 घंटे 104 टोल फ़्री नंबर से सम्पर्क किया जा सकता है और साथ हाई 0135-2609500/ जिला कंट्रोल रूम पर भी सम्पर्क कर सकते हैं.
आम जनता अपने सुझाव covid19statewarroomuk@gmail.com पर भी भेज सकती है.