मुंबई: पुणे के नवले ब्रिज पर एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब दो बड़े कंटेनर ट्रक आपस में टकरा गए और उनके बीच एक कार फंस गई। टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई, जिससे चारों तरफ अफरातफरी मच गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, पहले पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी। फिर ये संख्या बढ़कर आठ बताई गई।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा सतारा-मुंबई लेन पर सेल्फी पॉइंट के पास हुआ, जो सिंघगड रोड थाना क्षेत्र में आता है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अंदर बैठे लोग बाहर नहीं निकल सके। देखते ही देखते दोनों ट्रकों में आग लग गई, जिससे कार भी जलकर राख हो गई। हादसे में फंसे सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के बाद बचाव अभियान शुरू किया गया। हादसे में घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुणे पुलिस ने बताया कि करीब सात वाहनों की टक्कर इस दुर्घटना में शामिल थी। कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है और मलबा हटाने का काम जारी है। अधिकारियों को संदेह है कि टक्कर के बाद कार में लगी सीएनजी किट में विस्फोट हो गया, जिसके कारण आग लग गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने इस हादसे को ‘विनाशकारी’ बताया। उन्होंने कहा कि टक्कर इतनी तेज थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए। कुछ वाहनों ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन पीछे से आने वाले वाहनों ने उन्हें भी टक्कर मार दी। इस दौरान ब्रिज पर करीब चार जगहों पर टक्कर हुई। घटना के बाद आसपास का ट्रैफिक ठप हो गया और लंबा जाम लग गया।
पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में बताया गया कि एक ट्रक का ब्रेक फेल होना इस भीषण दुर्घटना की वजह हो सकता है। प्रशासन ने इलाके में भारी वाहनों की आवाजाही पर अस्थायी रोक लगा दी है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि जब तक ब्रिज पूरी तरह से साफ नहीं हो जाता, तब तक इस मार्ग का उपयोग न करें। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुर्घटना को “दुखद और दर्दनाक” बताया और मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। कार में मृतकों की पहचान स्वाति संतोष नवलकर (37), शांता दत्तात्रेय दाभाड़े (54), दत्तात्रेय चंद्रकांत दाभाड़े (58) के रूप में की गई, जो पुणे के धायरी के निवासी थे; पिंपरी चिंचवड़ के चिखली निवासी मोक्षिता रेड्डी (3) और कोल्हापुर निवासी धनंजय कोली (30)। एक अन्य मृतक की पहचान सतारा निवासी रोहित कदम (25) के रूप में हुई है। दो अन्य लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है, जिनके शव एक कंटेनर ट्रक से बरामद किए गए हैं।
नवले ब्रिज पर भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की टक्कर में फंसी कार, आग लगने से आठ लोगों की मौत
Latest Articles
झारखंड बस हादसा: ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हुई स्कूल बस, 9 लोगों की...
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ व झारखंड की सीमा पर स्थित झारखंड के ओरसा घाट पर बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में पांच महिलाओं...
ईरान के हिंसक प्रदर्शनों में 5000 लोगों की मौत, ईरानी हुकूमत ने आतंकियों को...
तेहरान: ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों ने देश को हिला कर रख दिया है। ईरानी अधिकारियों के मुताबिक, देशभर में हुए प्रदर्शनों में अब...
किश्तवाड़ में तीन जैश के आतंकी घिरे, दहशतगर्दों ने की अंधाधुंध फायरिंग; ग्रेनेड फेंके
किश्तवाड़: जम्मू कश्मीर स्थित किश्तवाड़ जिले के ऊंचाई वाले इलाके के सुदूर जंगलों में रविवार को शुरू हुई पाकिस्तानी आतंकियों से भीषण मुठभेड़ में...
गाजा में शांति पहल के लिए भारत को न्योता, ट्रंप ने ‘बोर्ड ऑफ पीस’...
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को गाजा के लिए बनाए गए ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल होने का न्योता दिया है। यह...
‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के तहत कृषि उत्पादों के निर्यात में जनपदों की सक्रिय भागीदारी...
देहरादून। सचिव ग्राम्य विकास धीराज सिंह गर्ब्याल ने मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना, मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम एवं वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम से संबंधित योजनाओं...
















