25.2 C
Dehradun
Saturday, July 27, 2024

दून में गज़ब की साइबर ठगी, डॉगी दिलाने के नाम पर महिला से ठगे 66 लाख |Postmanindia

उत्तराखंड में लगातार साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन स्थिति यह है कि आम जनता अभी भी जागरूकता नहीं दिखा रही है. ताजा मामले राजधानी देहरादून के मोथोरोवाला इलाके का सामने आया है जहाँ एक महिला ने ऑनलाइन डौगी खरीदने के चक्कर में 66 लाख रूपये गँवा दिए मामले में महिला ने साइबर पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज करवा दी है. मामले में पुलिस ने कारवाई शुरू कर दी है. एसएसपी एसटीएफ साइबर सेल अजय सिंह बताया कि मोथोरोवाला इलाके में रहने वाली महिला अपनी बेटी के जन्मदिन के मौके पर उसे डौगी देने के लिए आँनलाइन JUST DIAL पर संपर्क किया. महिला ने कुत्ते के बच्चे के लिए जस्ट डायल से दिये गये मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया गया तो उक्त व्यक्ति द्वारा कुत्ते के बच्चे की कीमत 15 हज़ार रूपये बताकर महिला को झांसे में लिया गया.

महिला को अलग अलग बार साइबर ठग ने झाँसे में लेकर एडंवास भुगतान एंव शिपिग चार्ज की बात कहते हुये शिकायतकर्ता से विभिन्न अन्य शुल्क के रुप में 66,39,600/( छियासठ लाख उन्तालीस हजार छःसौ रुपये) विभिन्न बैक खातो में प्राप्त कर लिए. जिसके बाद महिला की शिकायत के बाद साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. इंस्पेक्टर साइबर सेल पंकज पोखरियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम गठित की गयी है. प्रकरण में अभियुक्तो द्वारा शिकायतकर्ता से कुत्ते के बच्चे के कारगो शिपिग चार्ज , व सुरक्षा चार्ज व शिपिग टैक्स आदि के नाम पर इतनी बडी धनराशि की धोखाधडी किया जाना पाया गया है.

एसएसपी अजय सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि वे किसी भी प्रकार के ऑनलाईन एप के माध्यम से पैसे दोगुने, लक्की ड्रॉ, डिस्काउन्ट, लॉटरी के प्रलोभन में न आयें. पहले ऐसे किसी भी ऑफर की जांच कर ले. कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन से सम्पर्क करें. इसके साथ ही इस प्रकार के वित्तीय साईबर अपराध की सूचना हेल्पलाइन नम्बर 155260 पर दी जाये. तत्पश्चात ई-सुरक्षा चक्र कन्ट्रोल रुम द्वारा तत्काल इस सूचना को गृह मन्त्रालय के NCRP पोर्टल पर दर्ज कर दिया जायेगा. इसके उपरान्त समस्त बैंक, व़ॉलेट द्वारा पीड़ित की धनराशि बचाने हेतु प्रयास किया जायेगा. इस सूचना के अंकित होने के पश्चात गृह मन्त्रालय से पीड़ित को एक लिंक SMS के माध्यम से भेजा जायेगा. पीड़ित द्वारा इस लिंक पर क्लिक कर अपनी शिकायत 24 घण्टे के अन्दर NCRP पोर्टल पर पंजीकृत कराना आवश्यक है. इसके उपरान्त अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित थानों में शिकायत पोर्टल के माध्यम से सीधे प्राप्त हो जायेगी व अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी.

यह भी पढ़ें: कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने पर उत्तराखंड सरकार देगी दोगुना अनुदान

spot_img

Related Articles

spot_img

Latest Articles

PM मोदी शनिवार को नीति आयोग की शासी परिषद बैठक की अध्यक्षता करेंगे, कई...

0
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को नीति आयोग की शासी परिषद की नौवीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसमें विकसित भारत से जुड़े दृष्टिकोण...

मजबूरी का फायदा उठाकर कर्ज में फंसाने वालों से निपटेगा सुप्रीम कोर्ट

0
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने ‘शाइलॉकियन दृष्टिकोण’ वाले कर्जदाताओं के बढ़ते खतरे से निपटने का फैसला किया है। बिना लाइसेंस के धन उधार देने...

37 डिप्टी एसपी को पदोन्नति का तोहफा

0
लखनऊ : राज्य सरकार ने 37 डिप्टी एसपी को एडिशनल एसपी के प्रोन्नत करने का आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया। बीते दिनों वर्ष...

सरकारी स्कूलों से जाति/समुदाय के नाम हटाए सरकार’, मद्रास हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव को...

0
चेन्नई: मद्रास हाईकोर्ट ने शुक्रवार को तमिलनाडु सरकार से राज्य के सभी सरकारी स्कूलों से जाति/समुदाय के नाम हटाने को कहा है। हाईकोर्ट ने...

फाइलों के निस्तारण में देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही...

0
देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उत्तराखण्ड सचिवालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि ई-ऑफिस पोर्टल पर फाइलों की समीक्षा,...