देहरादून: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 7 अक्टूबर को एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। यहां वह पहले नरेंद्र नगर में होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेंगे उसके बाद अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस की बैठक में भी शामिल होंगे।
इन दो बड़े कार्यक्रमों के बाद अमित शाह देहरादून में भाजपा प्रदेश कार्यालय भी पहुंचेंगे। यह वह पदाधिकारी और मंत्रियों के साथ बैठक भी करेंगे।
आपको बता दे कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 7 अक्टूबर को मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में चार राज्यों के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव समेत केंद्र सरकार के अधिकारी शामिल होंगे।बैठक में राज्यों से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान अमित शाह दोनों कार्यक्रमों के बाद भाजपा प्रदेश मुख्यालय भी आएंगे। बताया जा रहा है कि शाम को तकरीबन 5:00 बजे उनका पार्टी कार्यालय में आने का कार्यक्रम है।