दुगड्डा के गोदी बड़ी गांव में गुलदार के हमले में मारी गई बच्ची के परिजनों से मिलने के लिए वन मंत्री हरक सिंह रावत उनके घर पंहुचे. मंत्री ने परिजनों को ढांढस बंधाया और विभाग की ओर से मुआवजे के चेक दिए. वन मंत्री हरक सिंह रावत ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा वन विभाग और वे स्वयं उनके साथ हैं.
इस दौरान गुलदार बच्ची के परिजनों को देखकर मंत्री भी भावुक हो गए. उन्होंने परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि वन विभाग के मुआवजे के अलावा कार्बेट फाउंडेशन से भी पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी. गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगा दिए गए हैं. अगर दो तीन दिनों में गुलदार नही पकड़ा जाता है. तो उसे आदमखोर घोषित कर मारने के लिए शिकारी तैनात कर दिए जाएंगे.