देहरादून: नैसर्गिक सौंदर्य परिपूर्ण उत्तराखंड की वादियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अक्सर खींच लाती हैं और यहां उन्हें आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का उत्तराखंड और खासकर केदारनाथ की कंदराओं से दशकों पुराना नाता रहा है। तकरीबन 33 साल पहले उन्होंने केदारनाथ के नजदीक गरुड़चट्टी में साधना की थी। इसके बाद से वह निरंतर उत्तराखंड और केदारनाथ आ रहे हैं।
वही एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात अक्टूबर को उत्तराखंड आएंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि प्रदेश भाजपा जल्द प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को अंतिम रूप देगी। कौशिक के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देहरादून के जालीग्रांट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल और ऋषिकेश एम्स में आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण कर सकते हैं। इसके साथ प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम भी जा सकते हैं।