18.3 C
Dehradun
Sunday, October 19, 2025

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया

नई दिल्ली। भाजपा ने रविवार को लोकसभा चुनावों के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया। पार्टी ने संकल्प पत्र जारी करने के लिए ऐसा समय चुना , जिससे वह एक साथ कई वर्गों को अपना संदेश दे सके। पार्टी का संकल्प पत्र नवरात्र में बाबा साहब अंबेडकर के जन्मदिन पर जारी किया गया। इसके माध्यम से भाजपा ने हिंदू मतदाताओं के साथ-साथ संविधान को लेकर विपक्ष के द्वारा की जा रही आलोचनाओं का जवाब भी देने की कोशिश की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह संकल्प पत्र को जारी करने के समय नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी का दिन होने की बात कही और इस बात का विशेष तौर पर उल्लेख किया कि कात्यायनी देवी के दोनों हाथों में कमल होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि तीसरी बार सत्ता में आते ही संकल्प पत्र के मुद्दों को पूरा करने के लिए काम शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि, विपक्ष ने इसे भाजपा सरकार की केंद्र से विदाई का घोषणा पत्र कहा है, जो जनता को कुछ नया देने का वादा करने में विफल रहा है।
76 पेज के संकल्प पत्र में भाजपा ने पांच साल तक प्रधानमंत्री राशन योजना के जारी रहने, 70 साल तक के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना का लाभ देने, उज्जवला योजना को आगे बढ़ाने, लखपति दीदी-ड्रोन दीदी योजना को आगे बढ़ाने और 10 करोड़ किसानों को आर्थिक सहायता जारी रखने की बात कही गई है। यानी संकल्प पत्र में लोकलुभावन मुद्दों को भी शामिल करने की कोशिश की गई है। इसके साथ ही पार्टी ने संवेदनशील मुद्दों जैसे एक राष्ट्र, एक चुनाव और समान नागरिक संहिता को लाने का वादा भी किया है। जिस तरह भाजपा ने अनुच्छेद 370, तीन तलाक और राम मंदिर के अपने मुद्दे को पूरा करके दिखाया है, माना जा सकता है कि यदि वह सत्ता में आती है, तो वह अपना वादा पूरा करने में कोई कमी नहीं रखेगी। भाजपा का यह मुद्दा एक विशेष वर्ग खासकर युवाओं के बीच उसकी लोकप्रियता का कारण बन सकता है।
संकल्प पत्र के बड़े वादे-
– समान नागरिक आचार संहिता का वादा।
– एक राष्ट्र, एक चुनाव का वादा।
– भाजपा ने अगले पांच साल तक राशन योजना जारी रखने का वादा किया है।
– 70 साल के ऊपर के सभी बुजुर्गों के लिए आयुष्मान योजना देने की बात कही गई है। यानी अब हर वर्ग के 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त देने का वादा किया गया है।
– हर घर को मुफ्त बिजली देने और बिजली बेचकर कमाई करने का अवसर देने का वादा करने की बात कही गई है।
– मुद्रा योजना का लाभ 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किए जाने का वादा किया गया है।
– ट्रांसजेंडर लोगों को भी मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ।
– तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का वादा।
– नमो ड्रोन योजना के अंतर्गत महिलाओं को ड्रोन दीदी बनाने का वादा।
– सर्वाइकल कैंसर से मुक्ति के लिए अभियान।
– कृषि-किसानों को मजबूत करने का वादा।
– पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ 10 करोड़ किसानों को जारी रखने का वादा।
– श्री अन्न सुपर फूड को आगे बढ़ाएंगे। दो करोड़ किसानों को विशेष लाभ होगा। तिलहन-दलहन उत्पादक किसानों को विशेष लाभ होगा।
– फूड प्रोसेसिंग हब बढ़ाए जाएंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार बढ़ाने में विशेष मदद मिलेगी।
– 2025 में भगवान बिरसा मुंडा का जन्मदिन जनजातीय गौरव दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाएगा।
– तमिल भाषा को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने का प्रयास होगा।
– रेल, सड़क, हवाई क्षेत्र और पर्यटन का विकास किया जाएगा।
– इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र का विस्तार।

 

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img

Latest Articles

दीपावली पर 100 माओवादी करेंगे आत्मसमर्पण, मुख्यधारा में लौटने का किया फैसला

0
नई दिल्ली। जब पूरा देश सोमवार को रोशनी का पर्व मनाएगा, ठीक उसी दिन गरियाबंद में सक्रिय उदंती एरिया कमेटी के सक्रिय माओवादी अपने...

अयोध्या में दीपोत्सव: एक साथ जलेंगे 29 लाख दीये, सीएम योगी रहेंगे मौजूद; सील...

0
अयोध्या: नौवें दीपोत्सव पर 26 लाख 11 हजार 101 दीये जला कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए राम की पैड़ी तैयार है। यहां...

रिश्वतखोरी में गिरफ्तार भुल्लर पर पंजाब सरकार का बड़ा एक्शन, अब नौकरी पर आ...

0
Chandigarh: The Punjab government has suspended DIG Harcharan Singh Bhullar. The Home Department took this action. DIG Harcharan Singh Bhullar, DIG of the Ropar...

नेपाल में नई पीढ़ी करेगी राजनीति में एंट्री, जेन जी समूह बनाएगा राजनीतिक दल

0
काठमांडू: नेपाल की राजनीति में अब नई पीढ़ी के युवाओं की एंट्री होने जा रही है। शनिवार को नेपाल के जेन जी समूह ने...

अग्निवीर बनने के लिए युवाओं को तैयार करेगा खेल विभागः रेखा आर्या

0
देहरादून। अगर आप अग्नि वीर में भर्ती की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब प्रदेश के सभी जिलों में...