उत्तराखंड चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत 30 प्रचारकों के नाम शामिल हैं. पार्टी राज्य में चुनाव प्रचार को तेज करने के लिए बड़े नेताओं को मैदान में उतारने की तैयारी में है और उसकी नजर 31 जनवरी होने वाली चुनाव आयोग की बैठक में है. इस लिस्ट में पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी जगह दी है. जबकि सीएम योगी स्वयं यूपी के गोरखपुर से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
List of star campaigners released by BJP central leadership for Uttarakhand election 2022#uttarakhandelection #BjpUttarakhand2022 pic.twitter.com/OtILujMLnL
— Postmanindia (@postmanindia) January 28, 2022
असल में चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक बीजेपी ने शुक्रवार को अपने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी और इस प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, प्रह्लाद जोशी, जनरल वीके सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम शामिल हैं. इसके साथ ही पार्टी ने स्टार प्रचारकों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, विजय बहुगुणा, त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत को भी शामिल किया है. त्रिवेन्द्र सिंह और तीरथ सिंह रावत राज्य के पूर्व सीएम रह चुके हैं. गौरतलब है कि राज्य में 14 फरवरी को वोट डाले जाने हैं और शुक्रवार को ही नामांकन प्रक्रिया खत्म हो गई है.