14.8 C
Dehradun
Friday, January 3, 2025

प्रेमी ने खाई में फेंका प्रेमिका का अधजला शव,गिरफ्तार |Postmanindia

अर्जुन सिंह भण्डारी

अपने परिजनों से दूर जनपद देहरादून में नौकरी करने आई कोलकाता की एक युवती की मृत्यु हो जाने पर उसके ही प्रेमी द्वारा स्वयं ही युवती का रातों रात अंतिम संस्कार कर उसके शव को किमडी की खाई में फेकने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है.युवती द्वारा दो महीनों से घर पर बात न करने पर परिजनों द्वारा अपनी पुत्री के संबंध में पुलिस से जानकारी मांगने पर यह खुलासा हुआ है.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हलधर मुखर्जी निवासी पश्चिम बंगाल द्वारा थाना कोतवाली नगर में एक शिकायती पत्र दिया जिसके अनुसार उनकी पुत्री निवेदिता दिल्ली में नौकरी करने के बाद देहरादून में शिफ्ट हो गयी व 348 चुक्खू मोहल्ला नैशविला रोड ,देहरादून निवासी निशा गहलोत के यहाँ पेइंग गेस्ट हाउस में रहती थी. साल 2020 में उनकी पुत्री की अंकित चौधरी पुत्र जगपाल चौधरी निवासी फन्दपुरी , सहारनपुर उत्तर प्रदेश से जान पहचान हुई थी व वह दोनो एक दूसरे से प्रेम करते थे और शादी करना चाहते थे. निवेदिता ने उन्हें बताया था कि अंकित देहरादून में मैटेरियल सप्लाई व ऑनलाईन नौकरी का कार्य करता है. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी द्वारा अपनी पुत्री से 28 अप्रैल 2021 को अंतिम बार बात हुई जिसके बाद उनकी पुत्री द्वारा उनसे कोई संपर्क नहीं किया गया.लंबे समय से पुत्री से बात न होने पर परिजनों द्वारा निवेदिता की खोजबीन की गयी जिसपर काफी मशक्कत के बाद उन्होंने अंकित को फेसबुक पर खोज निकाला व उनसे निवेदिता के बारे में पूछा.जिसपर अंकित द्वारा निवेदिता की 2 महीने पहले मृत्यु हो जाने की जानकारी परिजनों को दी गयी. निवेदिता की मृत्यु हो जाने की खबर सुन परिजन स्तब्ध रह गए.

अंकित ने उन्हें बताया कि निवेदिता के सिर में बहुत दर्द रहता था व वह तनाव में भी रहती थी. एक दिन उनके द्वारा अचानक फ्लैट के बालकनी से गिरने पर उसकी मृत्यु हो गयी. परिजनों द्वारा अंकित से उस घटना के विषय मे उन्हें व पुलिस को सूचना क्यों नही देने पर सवाल पूछने पर उसने कहा कि वह निवेदिता की मृत्यु से दर्य गया था इसलिए उसने उसका खुद ही अंतिम संस्कार कर दिया. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री चक्खु मोहल्ला में जिस पेइंग गेस्ट में रह रही थी अंकित द्वारा स्वयं को उनकी पुत्री का पति बताकर उसको अपने साथ ले गया था व कहीं और पेइंग गेस्ट में शिफ्ट करवा दिया था जिसकी उनको जानकारी नही है. अपनी पुत्री के यू अचानक गायब हो जाने व मृत्यु हो जाने पर उन्होंने पुलिस से अंकित पर कार्यवाही कर वास्तविक घटना का पता लगाने की गुहार लगाई .

एक युवती द्वारा अचानक ऐसे मृत्यु हो जाने और पुलिस को कोई सूचना न होने पर पुलिस एसएसपी द्वारा मामले को संवेदनशील मानते हुए घटना के जल्द खुलासे को पुलिस अधीक्षक को जिम्मेदारी सौपीं गयी. जिसपर पुलिस टीम द्वारा निवेदिता के प्रेमी अंकित कुमार को बरामद कर थाना कोतवाली नगर लाया गया तथा अंकित कुमार से उक्त सम्बन्ध में सख्ती से पूछताछ की गई पुलिस द्वारा पूछताछ में अंकित ने बताया कि वह निवेदिता लगभग 8 महीने से एक दूसरे को जानते थे तथा शादी करना चाहते थे. 24 अप्रैल को निवेदिता अपने पहले वाले पेइंग गेस्ट से आकर उसके बगल वाले फ्लैट न0-306 रायल होम स्टे निकट आईएमएस कालेज,राजपुर रोड में रहने लगी थी व उसके साथ ही रहती थी. दिनांक 28 अप्रैल 2021 को रात 12 बजे के करीब जब वह बालकनी की ग्रिल पर बैठी थी तब वह अचानक नीचे गिर गयी जिससे जब वह नीचे दौड़कर गया यो उसने देखा कि निवेदिता का एक हाथ टूट गया था तथा उसके सिर में चोट लगी थी व नाक से खून बह रहा था. जिसके कुछ देर बाद निवेदिता मुखर्जी की सांसे बन्द हो गयी और वह मर गयी. निवेदिता की मृत्यु हो जाने पर वह घबरा गया और स्वयं ही निवेदिता के शव को अपनी गाड़ी की डिग्गी में रख लिया. उसने उसके फ्लैट के नीचे चल रहे निर्माण कार्य मे इस्तेमाल होने वाले लकड़ियां भी गाड़ी में रख शव को मसूरी की तरफ ले गया. 

मसूरी रोड पर एक सुनसान स्थान पर उसने गाड़ी से पेट्रोल निकाल निवेदिता के शव को जला दिया और शव को खाई में फेंक दिया. जिसके बाद वह देहरादून से वापिस अपने गांव चला गया. पुलिस टीम द्वारा अंकित के पास से निवेदिता का मोबाइल फोन व आईडी भी बरामद की है. अंकित की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा निवेदिता का सड़ा गला शव बरामद कर लिया गया है. पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है. खबर लिखे जाने तक अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: गुलमर्ग में शहीद पौड़ी के लाल मनदीप को आख़िरी विदाई, सीएम तीरथ समेत हज़ारों लोग शामिल

spot_img

Related Articles

Latest Articles

बांग्लादेशी आतंकियों को प्रवेश देकर बंगाल को अस्थिर करने की साजिश’, ममता का बीएसएफ...

0
कोलकाता: ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल को अस्थिर करने की साजिश हो रही है। बांग्लादेश सीमा की रक्षा करने वाली बीएसएफ विभिन्न...

कोर्ट कमिश्नर ने दाखिल की संभल जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट, सील बंद लिफाफे...

0
संभल: संभल के जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर विवाद में एडवोकेट कमिश्नर ने 40 पन्नों की सर्वे रिपोर्ट चंदौसी जिला कोर्ट में सुप्रीम कोर्ट के आदेश...

भाजपा ने चुनाव पदाधिकारियों का एलान किया; चुने जाएंगे राज्य प्रमुख व राष्ट्रीय कार्यकारिणी...

0
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नए साल के साथ संगठन में बड़े बदलाव करने की तैयारी नजर आ रही है। बता दें कि...

भाजपा का प्रचार अभियान 3 january से, बूथ स्तर पर होंगे कार्यकर्ता सम्मेलन

0
देहरादून। भाजपा कल से निकाय चुनावों को लेकर प्रचार अभियान शुरू करने जा रही है। जिसमें बूथ स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ सीएम,...

सात नई पिरुल ब्रिकेट्स यूनिट तैयार होंगी वनाग्नि सत्र से पहले

0
देहरादून। वन विभाग आगामी वनाग्नि सत्र से पहले प्रदेश में सात नई पिरुल ब्रिकेट्स यूनिट तैयार कर देगा। इससे पिरुल एकत्रितकरण के जरिए वनाग्नि...