हल्द्वानी: हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी से बागेश्वर जा रही यात्रियों से भरी केमू की बस बसोली के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई । हादसे में कई लोग घायल हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह केमू बस (यूके 04 पीए 0521) हल्द्वानी से बागेश्वर के लिए निकली थी। इसी बीच अल्मोड़ा-ताकुला-बागेश्वर मार्ग में बसौली के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ स्थानीय लोगों ने बस यात्रियों को बाहर निकाला और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।