20.1 C
Dehradun
Monday, October 13, 2025

नैनीताल में मतपत्र मामले में मुकदमा, गोपनीयता भंग करने का आरोप

नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में मतपत्र की गोपनीयता भंग किए जाने के मामले में वीडियोग्राफर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। तल्लीताल थाने में जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी की तहरीर पर यह कार्रवाई की गई। एक अज्ञात व्यक्ति पर भी एफआईआर दर्ज कराई गई है।
14 अगस्त को जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में मतदान दिन सदस्यों का अपहरण होने के बात पर हंगामा मचा हुआ है। मामले में तल्लीताल थाने में अब तक 6 मुकदमे दर्ज किए जाने के साथ ही एक आरोपी की गिरफ्तारी भी की गई है। यह मामला हाई कोर्ट भी पहुंचा और तभी मतपत्र से छेड़छाड़ करने के आरोप भी लगे।
इस मामले में कोर्ट के निर्देशों पर अधिवक्ताओं के कमेटी ने मतपत्रों की गिनती समेत अन्य प्रक्रिया की वीडियों रिकार्डिंग की जांच भी की। जांच में मतपत्र पर किसी तरह की छेड़छाड़ के साक्ष्य नहीं मिले। हालांकि, इसी बीच सोशल और डिजिटल मीडिया में मतपत्र का फोटो वायरल होने लगा। जिससे चुनावी प्रक्रिया पर भी सवाल उठने लगे।
जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार बेनी ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तल्लीताल थाने में तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि चुनाव प्रक्रिया की वीडियों रिकार्डिंग के लिए मैमर्स 3 जी इलीट ग्रुप जयदेवपुर आरटीओ रोड हल्द्वानी को अधिकृत किया गया था। 14 व 15 अगस्त को प्रतिष्ठान की ओर से वीडियोग्राफी के लिए संजय सोनकर को भेजा गया था। संजय सोनकर ने निर्वाचन प्रक्रिया में प्रयुक्त मतपत्र का अवैध रूप से फोटो रिकार्ड कर अन्य व्यक्ति को साझा किया। मतपत्र को इंटरनेट के माध्यमों से वायरल कर अपराधिक कृत्य किया गया है। वायरल हो रहा मतपत्र वीडियोग्राफर की रिकार्डिंग का ही अंश है। एसपी जगदीश चंद्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर संजय सोनकर व एक अज्ञात के विरुद्ध बीएनएस की धारा 174, 223, 61(2), सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66ई, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img

Latest Articles

सहकारिता ही सामाजिक एकता और आर्थिक स्वावलंबन की आधारशिलाः मुख्यमंत्री

0
देहरादून। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों/समूहों/संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्थानीय उत्पादों के स्टॉलों का निरीक्षण कर स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने तथा...

विश्व धरोहर फूलों की घाटी 31 अक्टूबर को होगी शीतकाल के लिए बंद

0
चमोली। विश्व धरोहर फूलों की घाटी इन दिनों बर्फ से लकदक बनी है। आलम यह है कि विभिन्न प्रजाति के फूलों के लिए प्रसिद्ध...

हर जिले में ऐसे स्वास्थ्यकर्मी तैयार होंगे जो आपदाग्रस्त लोगों के मन के घाव...

0
देहरादून। पिछले कुछ समय से उत्तराखंड लगातार प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल रहा है । कहीं भूस्खलन, कहीं बादल फटना तो कहीं अत्यधिक वर्षा...

ग्राफिक एरा में मीडिया, समाज और विज्ञान पर राष्ट्रीय सम्मेलन, विशेषज्ञों ने मीडिया...

0
देहरादून। ग्राफिक एरा में प्राकृतिक आपदाओं में प्रभावी संचार और सामुदायिक सहयोग की निर्णायक भूमिका पर गहन मंथन हुआ। विशेषज्ञों ने न केवल मीडिया...

राज्य कैबिनेट की बैठक में आठ अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में आठ महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई गयी। बैठक में महिला...