देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया है। 9 अप्रैल 2022 को होने वाली परीक्षा अब 19 अप्रैल को होगी। अन्य परीक्षाएं स्कीम में दी गई तिथियों के अनुसार ही होंगी। शुक्रवार को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया।
बोर्ड परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होंगी। जो 19 अप्रैल तक चलेंगी। पहले बोर्ड परीक्षा 18 अप्रैल को खत्म हो रही थी, लेकिन एक पेपर आगे खिसकने से अब बोर्ड परीक्षा 19 अप्रैल को खत्म होगी। अब 9 अप्रैल को होने वाली 10वीं संस्कृत एवं 12वीं की अंग्रेजी, कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्न पत्र, कृषि पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान विषयों की परीक्षाएं 19 अप्रैल को होगी। प्रथम पाली में परीक्षा सुबह आठ बजे से 11 बजे तक होगी। जबकि दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षा होगी।