18.8 C
Dehradun
Tuesday, October 14, 2025

महिला अधिवक्ता के ट्वीट का लिया मुख्यमंत्री ने संज्ञान, पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन |Postmanindia

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में महिला अधिवक्ता के ट्वीट का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लेते हुए बड़ी कारवाई के निर्देश दिए हैं. महिला अधिवक्ता के कमेंट को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आपरेशन मर्यादा की शुरूआत कर दी है. इसके तहत पर्यटक और तीर्थ स्थलों पर अश्लीलता के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. दरअसल हुआ यूं की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे पर गए और वहां कई केंद्रीय मंत्रियों से मिले. उन्होंने मंत्रियों से उत्तराखंड के संदर्भ में सहायता की अपेक्षा की. साथ ही उन्हें उत्तराखंड आने का न्योता भी दिया. इस दौरान महिला अधिवक्ता जया ठाकुर ने मुख्यमंत्री के ट्वीट पर कमेंट किया.

सीएम के ट्विट महिला अधिवक्ता जया ठाकुर ने लिखा कि-माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड में पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर जो पुरुष अर्द्धनग्न रहकर हुड़दंग कर असभ्यता का परिचय देते हैं. इन्हें देखकर खासकर महिलाओं को शर्मिंदगी महसूस होती है. सार्वजनिक स्थलों पर ऐसा करना अपराध है. कृपया ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती बरती जाए. महिला अधिवक्ता जया ठाकुर के इस ट्विट पर उत्तराखंड पुलिस भी सक्रिय हुई और ऑपरेशन मर्यादा की शुरूआत की गई. उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक उत्तराखंड शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश के तीर्थ स्थलों की मर्यादा और पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनी रहे, इसके लिए उत्तराखंड पुलिस की ओर से आज से “ऑपरेशन मर्यादा” नामक विशेष अभियान चालाया जा रहा है. इस विशेष अभियान के अन्तर्गत तीर्थ स्थलों एवं गंगा किनारों पर हुड़दंग और मादक पदार्थों का सेवन करने वालों को तुरंत गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही की जाएगी. साथ ही पर्यटक स्थलों पर गंदगी करने वालों के विरूद्ध पुलिस एक्ट की धारा 51/52 के अन्तर्गत जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी.

गौरतलब है कि कुछ लोगो ने गंगा के किनारे अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किए थे. गंगा किनाने नशा करने वालों के खिलाफ पुरोहितों ने भी अभियान चलाया था. इसी के मद्देनजर ये अभियान चलाया गया है. इसके तहत अब पर्यटन स्थलों पर गंदगी फैलाने वालों, मादक पदार्थो की अवैध बिक्री अथवा दुर्व्यवहार करने वालों के विरूद्व भी पूर्व से स्थापित कानूनों के अनुरूप कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी. आगामी 15 दिवसों तक इस कार्यवाही को प्रमुखता से करते हुए आंकलन किया जायेगा.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के ऐलान से पहले पूर्व सीएम हरीश रावत की सोनिया गांधी से मुलाकात

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img

Latest Articles

बिहार चुनाव: EC ने भरोसा बढ़ाने के लिए उठाया कदम, राजनीतिक दलों की मौजूदगी...

0
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले उम्मीदवारों के बीच इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की विश्वसनीयता बढ़ाने के...

‘आरक्षण से नहीं, योग्यता से न्यायिक सेवाओं में आ रहीं 60% महिलाएं’: सुप्रीम कोर्ट

0
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि न्यायिक सेवाओं में शामिल होने वाली लगभग 60 फीसदी न्यायिक अधिकारी महिलाएं हैं। शीर्ष कोर्ट...

ईपीएफ से पैसा निकालना हुआ आसान, नियमों में बड़ा बदलाव

0
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने सोमवार को कई बड़े फैसलों का एलान किया। ईपीएफओ के बोर्ड ने अपने सात करोड़ से अधिक...

सहकारिता ही सामाजिक एकता और आर्थिक स्वावलंबन की आधारशिलाः मुख्यमंत्री

0
देहरादून। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों/समूहों/संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्थानीय उत्पादों के स्टॉलों का निरीक्षण कर स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने तथा...

विश्व धरोहर फूलों की घाटी 31 अक्टूबर को होगी शीतकाल के लिए बंद

0
चमोली। विश्व धरोहर फूलों की घाटी इन दिनों बर्फ से लकदक बनी है। आलम यह है कि विभिन्न प्रजाति के फूलों के लिए प्रसिद्ध...