मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केदारनाथ विधायक मनोज रावत के गोपेश्वर स्थित आवास पर पहुॅचकर उनके पिताजी के निधन पर शोक व्यक्त किया.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केदारनाथ विधायक मनोज रावत के पूज्य पिताजी को श्रद्धांजलि दी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और भगवान से अपने श्री चरणों में स्थान देने की भी प्रार्थना की गौरतलब है कि केदारनाथ विधायक मनोज रावत के पिता का 27 फरवरी को गोपेश्वर में देहांत हो गया था वह 87 वर्ष के थे इससे पहले सोमवार को नेता प्रतिपक्ष डा0 इंदिरा हृदयेश , गोविंद सिंह कुंजवाल ,करन महरा , हरीश धामी ,ममता राकेश ,आदेश चौहान , राजकुमार ने केदारनाथ विधायक मनोज रावत के आवास पर पंहुचकर विधायक मनोज रावत के पूज्य पिताजी को श्रद्धांजलि दी थी.
ये भी पढ़ें: गैरसैंण में त्रिवेंद्र कैबिनेट की बैठक समाप्त, इन मुद्दों पर लगी मुहर