34.5 C
Dehradun
Tuesday, April 22, 2025

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में प्रतिभाग करने CM धामी पहुंचे हैदराबाद

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी की हैदराबाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है। इस बैठक में शामिल होने के लिए आज सीएम धामी भी हैदराबाद में पहुंच गए हैं। भाजपा की ये बैठक 2 दिनों तक हैदराबाद में चलेगी। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी भाजपा की कार्यकारिणी में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं उत्तराखंड के सीएम धामी के अलावा सांसद अनिल बलूनी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत व अन्य नेतागण भी रहेंगे मौजूद।

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक का आगाज आज हैदराबाद में हो गया है. हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हो रही इस बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री पीएम मोदी ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेता पहुंच गए हैं। पीएम मोदी ने खुद के हैदराबाद में पहुंचने की सूचना ट्वीट कर दी। उन्होंने लिखा, ‘भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए हैदराबाद पहुंच गया हूं। बैठक के दौरान हम पार्टी को और मजबूत करने के उद्देश्य से कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे।’ पीएम का यहां तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन और टीआरएस मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यसभा में पार्टी के नेता पीयूष गोयल और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यसमिति की बैठक की शुरुआत की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित पार्टी के तमाम शीर्ष नेता इस अवसर पर मौजूद थे। कार्यसमिति की बैठक की औपचारिक शुरुआत के बाद नड्डा का अध्यक्षीय भाषण होगा् बैठक में एक राजनीतिक और एक आर्थिक प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा। कार्यसमिति की बैठक की औपचारिक शुरुआत से पहले भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की एक बैठक भी हुई, जिसमें कार्यसमिति के एजेंडे को अंतिम रूप दिया गया।

आज होने वाली भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई हैदराबाद भी कन्वेंशन सेंटर पहुंच गए। यहां पहुंचने से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए बताया कि सनातन संस्कृति की अनेक पावन स्मृतियों को संजोए हैदराबाद में आयोजित हो रही बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में प्रतिभाग करने हेतु लखनऊ से आज प्रस्थान किया।

बीजेपी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया ने बताया कि इस बैठक में ये भी बात हुई कि हमें प्रवास के कार्यक्रम पर विशेष जोर देने की जरूरत है, वैसे भी भाजपा ने हमेशा जनता के बीच जाने, लोगों से मिलने और बूथ तक पहुंचने पर हमेशा बल दिया है। बूथ को मजबूत करना बहुत ही जरूरी है। बूथ अध्यक्ष और बूथ कार्यकर्ताओं से संपर्क साधना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वही कार्यकर्ता हैं, जो वास्तविकता में इलाके में फैलकर हमारी बात को सबके सामने रख सकते हैं।

spot_img

Related Articles

spot_img

Latest Articles

‘पीएम मोदी से मिलना मेरे लिए सम्मान, वे महान नेता’: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस

0
नई दिल्ली: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पहली आधिकारिक भारत यात्रा पर हैं। यहां आज उन्होंने सबसे पहले अक्षरधाम मंदिर में जाकर दर्शन किए।...

यूपी में 11 डीएम समेत 33 आईएएस बदले, शिशिर की जगह विशाल सिंह नए...

0
लखनऊ: प्रदेश सरकार ने सोमवार की देर रात 33 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया। इनमें वाराणसी, हापुड़, आजमगढ़, बरेली, अंबेडकरनगर, गाजीपुर, झांसी, महोबा,...

बांस कपड़ा उत्पादन के लिए एक आदर्श संसाधन : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

0
देहरादून : केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने 20 से 21 अप्रैलको वन अनुसंधान संस्थान का दौरा किया। उन्होंने 21 अप्रैल, 2025 को वन...

राजकीय विद्यालयों में 80 हजार छात्र-छात्राओं ने लिया दाखिला

0
देहरादून : सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेशभर के राजकीय विद्यालयों में 01 अप्रैल से लेकर 21...

होम स्टे बन रहे हैं लोगों की आजीविका के प्रमुख साधन: CM

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में मुख्य सेवक संवाद के तहत ‘‘गाँव से ग्लोबल तक...