देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। इससे पहले ही जीत-हार को लेकर राजनीतिक दल बड़े- बड़े दावे कर रहे हैं। बीजेपी 60 प्लस सीट जीतने का दावा कर रही है तो कांग्रेस का दावा है कि वे कम से कम 48 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।
हरीश रावत के 48 सीट जीतने और पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने के दावे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तंज कसा है। धामी ने कहा कि कांग्रेस चुनाव नहीं जीतने जा रही है। राज्य में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। धामी ने साथ ही हरदा पर निशाना साधते हुए कहा- हरीश रावत जी के बयान बार-बार बदलते रहते हैं, कभी कहते हैं कि मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं और कभी कहते हैं कि दलित मुख्यमंत्री बनना चाहिए। उनकी खुशी थोड़े दिनों की है, इसमें कोई संशय नहीं है कि भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार आने वाली है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में राज्य की 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान हुआ था और चुनावी नतीजे 10 मार्च को आएंगे। उत्तराखंड का चुनावी इतिहास देखें तो राज्य में हर पांच साल में सत्त परिवर्तन की रवायत है। राज्य गठन के बाद से ही हर पांच साल में बीजेपी और कांग्रेस की सरकारें आती रही हैं, ऐसे में देखना रोचक होगा कि क्या इस बार उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन की रवायत कायम रहेगी और कांग्रेस की सरकार बनेगी या फिर इस बार ये रवायत टूट जाएगी और बीजेपी फिर से सत्ता में काबिज होगी।