देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीआइजी कुमाऊ डा नीलेश आनंद भरणे को निर्देश दिए हैं कि चंपावत जिले के राजकीय इंटर कालेज सूखीढांग में भोजन माता प्रकरण की जांच की जाए। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में दुष्प्रचार करने वालों पर भी निगरानी रखी जाए।
दरअसल, चम्पावत जिले के सूखीढांग इंटर कालेज में एससी वर्ग यानी अनुसूचित जाति की भोजन माता की नियुक्ति की गई थी, जिसको लेकर हंगामा शुरू हो गया था। विद्यालय प्रबंध समिति और पीटीए से चयनित भोजन माता को हटाकार एससी वर्ग की भोजन माता की नियुक्ति से विद्यालय प्रबंध समिति और अभिभावक आमने-सामने आ गए थे। शनिवार को सामान्य वर्ग के बच्चों ने एससी वर्ग की भोजन माता के हाथ से बना भोजन करने से इनकार भी कर दिया था, जिसके बाद सीईओ ने उप खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच के आदेश दे दिए थे।