उत्तराखंड को केदारनाथ त्रासदी से उभारने में अहम भूमिका निभाने वाले कर्नल अजय कोठियाल जल्द उत्तराखंड की राजनीति को लेकर बड़ा फैसला लेंगे. बीते रोज़ कर्नल कोठियाल ने सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर कर स्पष्ट संकेत दे दिए हैं. उन्होंने पोस्ट में कहा कि वह उत्तराखंड की राजनीतिक और सामाजिक जिम्मेदारी लेने का फैसला ले लिया है. जल्द अपनी रणनीति को सार्वजनिक करेंगे.
कर्नल कोठियाल लिखते हैं कि
नमस्कार….
एक बहुत Important, Strategic , International Project में अपनी जिम्मेदारी पूरी कर के हम बर्मा / म्यांमार से वापस आ गये हैं……
कुछ दिनों से समझ नहीं आ रहा था की अब हम को क्या करना चाहिए ।
आज अचानक हमको Nehru Colony , देहरादून में स्थित ” Cafe Lychee Tree” में कोटद्वार का रहने वाला 23 साल का युवक किशोर रौतेला मिला. किशोर जन्म से अपाहिज है कि दोनों टांगों में बिल्कुल strength नहीं है. यह बगैर बैसाखी के थोड़ा भी नहीं चल सकता है. बचपन से ही उसने अपने को कभी अपाहिज नहीं समझा । ना ही इसने अपने उम्र के लड़के लड़कियों लड़कियों से अपने को कमजोर दिखने दिया. Graduation करने के बाद इसने 23 साल की उम्र में इस रेस्टोरेंट में Cashier की नौकरी शुरू की. इसके हर काम में जोश दिखता है. इसने आज हमसे यह बात बोली कि उत्तराखंड की जनता हम से क्या उम्मीद करती है. इसके सवाल और जज्बे से प्रेरित होकर हमने आज उत्तराखंड के भले के लिए एक बड़ा फैसला (सामाजिक / राजनैतिक ) लेने का निश्चय किया है. बहुत जल्दी हम आप सभी के साथ अपना सोचा समझा फैसला share करेंगे. हम को प्रेरित करने के लिए “भुला किशोर रौतेला” का बहुत-बहुत
धन्यवाद
जय हिंद…..
ये भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सरकार में हटे श्रम बोर्ड के 38 कर्मचारी बहाल, मंत्री हरक सिंह रावत ने दिए आदेश