तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शनिवार को कहा कि उन्होंने देश हित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात की तारीफ की थी। थरूर ने कहा कि वह हमेशा केवल पार्टी के फायदे के बारे में नहीं सोचते हैं।
थरूर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका दौरे से भारत के लोगों के लिए कुछ सकारात्मक परिणाम निकले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद उनसे मिलने वाले मोदी चौथे विश्व नेता हैं, जो वैश्विक मंच पर भारत के बढते महत्व को रेखांकित करता है। कांग्रेस नेता ने कहा, हालांकि इस यात्रा के दौरान कुछ सवालों के जवाब नहीं मिले, जैसे कि अवैध प्रवासियोंको भारत वापस भेजने के मुद्दे पर कोई बात क्यों नहीं की गई। उन्होंने पूछा, क्या पीएम मोदी ने इस मुद्दे को बंद दरवाजे के पीछे उठाया? कूटनीति में सब कुछ सार्वजनिक नहीं किया जाता।
थरूर ने अगले नौ महीनों में व्यापार और शुल्क (टैरिफ) पर वार्ता करने के समझौते का स्वागत करते हुए कहा, यह उससे कहीं बेहतर है कि वॉशिंगटन बिना किसी चेतावनी के हमारे ऊपर शुल्क (टैरिफ) लगाए, जो हमारे निर्यात को नुकसान पहुंचा सकते थे। मेरी राय में कुछ अच्छा हुई है और मैं एक भारतीय के रूप में इसकी सराहना करता हूं। हमें हमेशा केवल पार्टी हित को देखते हुए ही नहीं बोलना चाहिए। मैं किसी पार्टी का प्रवक्ता नहीं हूं।
उन्होंने यह भी कहा कि वह तिरुवनंतपुरम के चुने हुए सांसद, भारतीय लोकतंत्र के एक जिम्मेदार हिस्से के रूप में बात करते हैं और उन लोगों के लिए बोलते हैं, जिन्होंने उन पर भरोसा जताया है। थरूर ने कहा, इस खास मामले में मैं केवल राष्ट्र हित में बोल रहा हूं। कांग्रेस सांसद ने यह भी बताया कि उनके 16 साल के सियासी सफर में उनका दृष्टिकोण हमेशा एक जैसा रहा है, अच्छे शासन की तारीफ करना और जब जरूरी हो तो आलोचना भी करना। उन्होंने कहा, जब सरकार में कोई कुछ सही करता है, चाहे काग्रेस से हो या किसी और पार्टी से, तो उसे स्वीकार किया जाना चाहिए और उसकी सराहना की जानी चाहिए। जब कोई गलत करता है, तो उसकी आलोचना की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा, अगर मैं हमेशा (सरकार की) तारीफ करता हूं तो कोई मुझे गंभीरता से नहीं लेगा और अगर मैं हमेशा आलोचना करता हूं, तो भी कोई मुझे गंभीरता से नहीं लेगा। उन्होंने सियासी दलों की एक-दूसरे की आलोचना करने की प्रवृत्ति की आलोचना की। उन्होंने कहा, असली समस्या तब पैदा होती है, जब विपक्ष यह मानता है कि सरकार जो भी करती है, वह गलत है और जब सरकार यह मानती है कि विपक्ष जो कुछ भी कहता है, वह गलत है।
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने थरूर के बयान को व्यक्तिगत बताया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमारे देश की एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जहां अभिव्यक्ति की पूरी स्वतंत्रता है और अभिव्यक्ति के बाद भी सदस्यों की स्वतंत्रता बनी रहती है। इसके सदस्य विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखते हैं, जो कभी-कभी उनके व्यक्तिगत विचार होते हैं और पार्टी की सामूहिक राय को नहीं दर्शाते, लेकिन पार्टी का आधिकारिक रुख ही सर्वोपरि होता है।’
कांग्रेस सांसद थरूर बोले-देश हित में की थी PM मोदी-राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात की तारीफ; जयराम रमेश भड़के
Latest Articles
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, आठ लाख का इनामी माओवादी और तीन साथी...
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी माओवादी दिलीप बेड़जा अपने तीन...
इंडिगो पर 22.20 करोड़ रुपये का जुर्माना, दिसंबर संकट के लिए शीर्ष प्रबंधन पर...
नई दिल्ली: भारतीय विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (InterGlobe Aviation) के खिलाफ अब तक की सबसे...
पीएम के असम दौरे पर चार किलोमीटर तक मोदी-मोदी की गूंज, दिखी बोडो संस्कृति...
गुवाहाटी। पश्चिम बंगाल दौरा पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम पहुंचे। गुवाहाटी में एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पीएम मोदी ने चार...
केंद्रीय गृह मंत्री और थलसेना अध्यक्ष ने किया विश्व पुस्तक मेले का दौरा
नई दिल्ली: विश्व पुस्तक मेला 2026 के आठवें दिन भी अभूतपूर्व जन उत्साह देखने को मिला। सप्ताहांत की भारी भीड़ के बीच भारत मंडपम...
सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरणः एसआईटी चीफ आईजी एसटीएफ पहुंचे काठगोदाम, क्राइम सीन का किया...
देहरादून। नीलेश आनन्द भरणे आईजी एसटीएफ/अध्यक्ष एसआईटी मय टीम के काठगोदाम पहुंचे, जहां पर उनके द्वारा घटनास्थल (क्राइम सीन) का निरीक्षण किया गया। इस...















