देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का टि्वटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। गोदियाल ने इसकी जानकारी अपने फेसबुक पर पोस्ट कर दी है। गोदियाल ने फेसबुक पर लिखा की उनका अकाउंट अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया गया है और वे लगातार अपनी आवाज उठाते रहेंगे।
आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से लॉक’ किया गया था। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में दुष्कर्म और हत्या के मामले की नौ वर्षीय पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर साझा करने के मामले में राहुल गांधी का अकाउंट ‘लॉक’ हुआ था।