देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है। राज्य की धामी सरकार ने प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 21 सितंबर तक बढ़ा दिया है। कोरोना कर्फ्यू को लेकर सरकार ने सोमवार को नई एसओपी भी जारी कर दी गई है। एसओपी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई एसओपी में सभी नियम और शर्तें पहले जैसी ही रखी गईं हैं।
ध्यान रहे कि इस दौरान प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। सभी बाजार सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक ही खुलेंगे। वहीं नगरीय क्षेत्रों में स्थित होटल रेस्तरां, भोजनालय व ढाबे रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक बंद रहेंगे। पोस्टमैन इंडिया की सभी पाठकों से अपील है कि कोरोन को नजरअंदाज न करें। घर से बाहर निकलते वक्त मास्क जरुर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखें और अगर आपने वैक्सीनेशन नहीं करवाया है कि कोरोना का टीका जरुर लगवाएं।