उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते कहर का असर पहले सचिवालय अब नैनीताल हाई हाईकोर्ट पर भी पड़ता हुआ नज़र आ रहा है. बार एसोसिएशन के दो दिन पूर्व हुए चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी रवींद्र बिष्ट एवं मल्लीताल गाड़ी पड़ाव निवासी एक अन्य एडवोकेट समेत कई लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हाई कोर्ट ने सख़्त कदम उठाए हैं. उत्तराखंड हाई कोर्ट को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है. इस दौरान हाईकोर्ट परिसर को सेनेटाइज किया जाएगा. सोमवार शाम हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चर्तुर्वेदी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उच्च न्यायालय 13, 15 व 16 अप्रैल को बंद रहेगा और कोर्ट में अगली सुनवाई आगामी 19 अप्रैल से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी. गौरतलब है कि इस बीच 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती तथा 17 व 18 अप्रैल को सप्ताहांत के अवकाश हैं.
वहीं हाई कोर्ट एक सप्ताह के लिए बंद करने से पहले कोर्ट ने बीते शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर कोरोना की महामारी की दूसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के जनपद टिहरी गढ़वाल के जनपद न्यायालय, पारिवारिक न्यायालय सहित बाह्य न्यायालयों में नौ अप्रैल से दो सप्ताह के लिए नियमित कामकाज को रोक दिया था. इतना ही नहि देहरादून व हरिद्वार जिलों में पहले ही राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन स्थगित किया जा चुका है.