21.2 C
Dehradun
Friday, September 13, 2024

देश में आज से टीका उत्सव की शुरुआत, पीएम मोदी ने लोगों से की 4 महत्वपूर्ण अपील |Postmanindia

देश में आज से शुरू हो हुए टीका उत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ दूसरी बड़ी जंग की शुरुआत बताते हुए देशवासियों से टीका लगवाने सहित चार चीजों के पालन की अपील की है. 

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को एक पत्र लिखकर कहा, “ आज 11 अप्रैल यानी ज्योतिबा फुले जयंती से हम देशवासी ‘टीका उत्सव’ की शुरुआत कर रहे हैं. ये ‘टीका उत्सव’ 14 अप्रैल यानि बाबा साहेब आंबेडकर जयंती तक चलेगा. उन्होंने कहा कि ये उत्सव, एक प्रकार से कोरोना के खिलाफ दूसरी बड़ी जंग की शुरुआत है. इसमें हमें व्यक्तिगत हाइजीन के साथ ही सामाजिक हाइजीन पर विशेष बल देना है.” 

कोरोना के खिलाफ जंग में 4 महत्वपूर्ण अपील

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जिन लोगों को टीका लगवाने में मदद की जरूरत है, जैसे- जो लोग कम पढ़े-लिखे हैं, बुजुर्ग हैं, जो स्वयं जाकर टीका नहीं लगवा सकते, उनकी मदद करें. उन्होंने कहा कि-

Each One- Vaccinate One, यानि जो लोग कम पढ़े-लिखे हैं, बुजुर्ग हैं, जो स्वयं जाकर टीका नहीं लगवा सकते, उनकी मदद करें.

Each One- Treat One यानि जिन लोगों के पास उतने साधन नहीं हैं, जिन्हें जानकारी भी कम है, उनकी कोरोना के इलाज में सहायता करें.

Each One- Save One यानि मैं स्वयं भी मास्क पहनूं और इस तरह स्वयं को भी Save करूं और दूसरों को भी सुरक्षित करूं, इस पर बल देना है.

पीएम मोदी ने कहा चौथी अहम बात, किसी को कोरोना होने की स्थिति में, ‘माइक्रो कंटेनमेंट जोन’ बनाने का नेतृत्व समाज के लोग करें. जहां पर एक भी कोरोना का पॉजिटिव केस आया है, वहां परिवार के लोग, समाज के लोग ‘माइक्रो कंटेनमेंट जोन’ बनाएं. उन्होंने कहा कि भारत जैसे सघन जनसंख्या वाले हमारे देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई का एक महत्वपूर्ण तरीका ‘माइक्रो कंटेनमेंट जोन’ भी है. 

जीरो वैक्सीन वेस्ट की तरफ बढ़ना है आगे

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक भी पॉजिटिव केस आने पर हम सभी का जागरूक रहना, बाकी लोगों की भी टेस्टिंग कराना बहुत आवश्यक है. जो टीका लगवाने का अधिकारी है, उसे टीका लगे, इसका पूरा प्रयास समाज को भी करना है और प्रशासन को भी. इस दौरान उन्होंने वैक्सीन की शून्य बर्बादी पर कहा कि एक भी वैक्सीन का नुकसान ना हो, हमें ये सुनिश्चित करना है. हमें जीरो वैक्सीन वेस्ट की तरफ बढ़ना है. 

दवाई भी, कड़ाई भी

पीएम ने कहा हमें देश की वैक्सीनेशन क्षमता के ऑप्टिमम यूटिलाइजेशन की तरफ बढ़ना है. ये भी हमारी क्षमता बढ़ाने का ही एक तरीका है. हमारी सफलता इस बात से तय होगी कि ‘माइक्रो कंटेनमेंट जोन’ के प्रति कितनी जागरूकता हम लोगों में है. जब जरूरत न हो, तब हम घर से बाहर न निकलें. जो टीका लगवाने का अधिकारी है, उसे टीका लगे. हम मास्क पहनने और अन्य नियमों का किस तरह पालन करते हैं.  उन्होंने एक बार फिर दोहराया और कहा कि  हम एक बार फिर कोरोना को नियंत्रित करने में सफल होंगे. याद रखिए- दवाई भी, कड़ाई भी.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में जानलेवा कोरोना आज 8 मरीजों की मौत, 1333 नए मामले

spot_img

Related Articles

spot_img

Latest Articles

ममता ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश की, शर्तें न मानने पर CM...

0
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के मुद्दे पर सरकार और चिकित्साकर्मियों के बीच गतिरोध जारी...

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद की बोस ने बड़ी घोषणा, मुख्यमंत्री के साथ...

0
कोलकत्ता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने एलान करते हुए कहा कि बंगाल समाज के साथ एकजुटता...

यूपी में बारिश से 32 की मौत, लखनऊ में सामान्य से चार गुना बरसात

0
लखनऊ: प्रदेश के ज्यादातर जिलों में लगातार बारिश से मकान और दीवार गिरने से 32 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा नुकसान ब्रज...

बैंक लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं का फायदा पहुंचाएंः ACS आनंद बर्द्धन

0
देहरादून। अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की 90वीं बैठक आयोजित की गई।...

धामी सरकार के प्रयासों से हल्द्वानी में कैंसर अस्पताल विस्तारीकरण की राह हुई आसान

0
देहरादून। केंद्र सरकार ने हल्द्वानी में स्वामी राम कैसर अस्पताल के विस्तारीकरण को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने यहां...