29.8 C
Dehradun
Friday, July 25, 2025

देश युवा बिजनेजमैन सौरव सिंह को मिला धमकी भरा ईमेल

नोएडा में सौरभ सिंह नाम के युवा बिज़नेसमैंन ने सोशल मीडिया पर एक पत्र जारी कर उत्तर प्रदेश पुलिस नोएडा पुलिस को टैग किया है पत्र में उन्होंने कहा है कि उन पर और उसके साथ के लोगो नजर रखी जा रही है । और अगर उसके बारे में और गतिविधियां दिखाई दे तो उसका दंड उसे भुगतना पड़ सकता है और वह धमकी देने वाले को जब तक जानेगा तब तक वो उसकी पहुंच से बहुत दूर होगा ।

सौरभ सिंह ने लिखा कि अन्तिम चांस देने के नाम पर मुझे कल 06.02.23 को गुमनाम ईमेल प्राप्त हुआ है, जिसमें मुझे व मेरे ग्रुप के सारे लोगों को मिटा दिये जाने की धमकी दी है इसी सन्दर्भ में कुछ माह पूर्व मेरे घर का CCTV सिस्टम क्षतिग्रस्त किये जाने तथा उसके बाद फोन पर तथा सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे मिल रही जान से मारने की धमकियों के सम्बंध में थानाप्रभारी 113, नोएडा तथा उच्चाधिकारियों को अनेक सबूत सहित शिकायतें दी गई हैं । उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर सम्मिट से ठीक पहले इस तरह की धमकी के आने के बाद नोएडा पुलिस के सामने चुनौती खड़ी हो गई है ।

सौरभ सिंह ने अपने तीसरे ट्वीट में मीडिया के कुछ पत्रकारों पर भी आरोप लगाए हैं उन्होंने लिखा कि मुझे लगातार कुछ पत्रकारों के माध्यम से ब्लैकमेल व बदनाम किये जाने का कुत्सित प्रयास भी हुआ है | मुझे मिल रही धमकियों और ब्लैकमेलिंग की अगर गहनता से जांच की जाय तो सूत्रधार का पता चल सकता है।

इस प्रकरण पर सौरभ सिंह के दावे में सच्चाई भी नजर आती है क्योंकि जिले के एक समाचार पत्र ने बीते दिनों सौरभ सिंह को एक ऐसे मामले में मुख्य आरोपी बताकर भ्रामक समाचार प्रकाशित किया गया था । समाचार और संदर्भ प्रकरण की गहनता से जांच के बाद पता लगा कि सौरभ सिंह उक्त मामले में भी सीधे आरोपी नहीं थे और जिस FIR के नाम पर उनको फ्रेम किया गया उस FIR पर पुलिस पहले ही एफआर रिपोर्ट एफआर लगा चुकी थी जिसकी सुनवाई न्यायालय में होनी थी और यह माना गया कि ऐसे समाचार के जरिए पुलिस और न्यायालय दोनों को प्रभावित करने की कोशिश की गई ।

रोचक बात ये थी कि समाचार में F.i.r. में लिखी जानकारी से उलट सौरभ सिंह को ना सिर्फ धोखेबाज बताया गया बल्कि उनको नेताओं को सुरा सुंदरी सप्लाई करने वाला भी बता दिया गया जिसको सीधे-सीधे पत्रकारिता के नैतिक नियमों का उल्लंघन भी कहा जा सकता है या फिर किसी एजेंडे के तहत लिखी लिखा गया समाचार माना जा सकता है ।

इस मामले में सौरभ सिंह और उस प्रकरण में सामने आए पक्षकार के पुराने ट्विट्स को खंगाला तो यह पता लगा कि वह झगड़ा किसी कंपनी के आपस में साझेदारों के बीच था जिसमें कंपनी के निदेशको ने बोर्ड मीटिंग कर एक निदेशक के खिलाफ पैसे के गबन के आरोप लगाए थे और एफआईआर की थी, जिसमे निदेशक के खिलाफ चार्ज शीट हो गई थी । बाद में आरोपी निदेशक ने अपने जानकर सौरभ सिंह से मामले को सुलझवाने की कोशिश की जिस पर सौरभ सिंह ने व्हाट्सएप पर जवाब दिया कि वह बाकी बोर्ड मेंबर से रिक्वेस्ट कर सकते हैं लेकिन सीधा हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं क्योंकि वह उनकी कंपनी में कोई प्रभाव नहीं रखते हैं ।

माना जा रहा है कि इसी के बाद आरोपी निदेशक ने सौरभ को दोषी माना और कंपनी के बाकी निदेशको के साथ साथ सौरभ सिंह को तथा एक अन्य महिला एचआर कर्मचारी को आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जिसके जिसके लिए उन्हें कोर्ट से 156/3 में अनुमति मिली । क्योंकि उन पर चार्जशीट लगी होने के कारण पुलिस सीधे शिकायत दर्ज नही कर सकती थी । कोर्ट से अनुमति के बाद पुलिस ने जनवरी के प्रथम सप्ताह में जांच कर फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी, जिसकी इसी बीते शनिवार 4 फरवरी को सुनवाई होनी थी और माना जा रहा है कि इस सुनवाई को प्रभावित करने के लिए ऐसे समाचार प्रकाशित करवाया गया सौरभ सिंह की छवि धूमिल हो और जिसका जिक्र सौरव सिंह अपने ट्वीट में कर चुके हैं।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles

विमान हादसा मदद के लिए आगे आया भारत; घायलों के इलाज के लिए बांग्लादेश...

0
नई दिल्ली: बांग्लादेश में सैन्य विमान हादसे में घायलों के इलाज के लिए भारत ने मंगलवार रात बर्न स्पेशलिस्ट डॉक्टरों और नर्सों की एक...

धनखड़ के इस्तीफे के बाद सरकारी बंगले की मंजूरी, 15 महीने बाद छोड़ेंगे उपराष्ट्रपति...

0
नई दिल्ली: भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने वाले जगदीप धनखड़ को अब सरकार की ओर से एक टाइप-8 सरकारी बंगला दिया जाएगा।...

भारत-पाकिस्तान तनाव कम करने में की मदद’: अब सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने की...

0
वाशिंगटन: संयुक्त राष्ट्र में वाशिंगटन के शीर्ष राजनयिक ने मंगलवार को कहा कि ट्रंप प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने...

हेली सेवाओं के संचालन में सुरक्षा मानकों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के सीएम ने...

0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नागरिक उड्डयन विभाग की निर्माणाधीन परियोजनाओं में तेजी लाने के साथ ही राज्य में हेली सेवाओं के संचालन...

डीजीपी ने की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा

0
देहरादून। राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक...