देश के युवाओं से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. UPSC ने UPSC NDA/NA II परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है. NDA के लिए आवेदन कर चुके छात्र आधिकारिक नोटिस upsc.gov.in पर देख सकते हैं. नोटिस के अनुसार, UPSC NDA/NA II परीक्षा 2021 पहले से निर्धारित संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2021 के साथ 14 नवंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी. 5 सितंबर 2021 को आयोजित होने वाली थी.
UPSC NDA/NA II परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 29 जून, 2021 को समाप्त होगी. पिछले नोटिस के अनुसार आवेदन विंडो 6 जुलाई को खुलेगी और 12 जुलाई, 2021 को समाप्त होगी. आवेदन प्रक्रिया 9 जून, 2021 को शुरू हुई थी. गौरतलब है कि देशभर के 75 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित होने वाली है. उम्मीदवारों को अपना परीक्षा केंद्र बदलने का मौका दिया जाएगा. उम्मीदवार यदि चाहें तो अपने परीक्षा केंद्र में बदलाव कर सकते हैं. बता दें कि UPSC NDA/NA II परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 29 जून 2021 को खत्म हो गया. आवेदन प्रक्रिया 9 जून 2021 को शुरू हुई थी. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में 370 और नौसेना अकादमी में 30 पदों को भरा जाएगा.