राजधानी देहरादून के बाद हरिद्वार में कोविड कर्फ़्यू को बढ़ाने की घोषणा कर दी गई है. डीएम हरिद्वार सी रविशंकर ने बताया कि हरिद्वार जिले में आगामी 6 मई तक कोविड कर्फ़्यू की व्यवस्था यथावत रहेगी, जबकि अब बाजारों के खुलने का समय 2:00 बजे से घटाकर 12:00 बजे तक कर दिया गया है. हरिद्वार जिले में नगर निगम क्षेत्र हरिद्वार, बी एच ई एल, नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर, नगर निगम रुड़की, कैंटोनमेंट बोर्ड, नगर पंचायत झबरेड़ा, लंढौरा, सुल्तानपुर, गोवर्धनपुर, खानपुर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत बहादराबाद, रावली, महदूद बाजार, रोशनाबाद, नारसन क्षेत्र में कर्फ्यू की घोषणा की गई है.
