देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत पर देश शोक मना रहा है। भारत के शेर जनरल बिपिन रावत की शहादत पर पूरा देश उनको नम आंखों से विदाई दे रहा है। तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सीडीएस बिपिन रावत समेत सभी 13 लोगों को आज अंतिम विदाई दी जा रही है।
जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर शुक्रवार को बेस हॉस्पिटल से उनके आवास लाया गया। यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियों कृतिका और तारिनी ने अपने माता-पिता को श्रद्धांजलि दी।
जनरल रावत की दोनों बेटियां ताबूत में रखे पिता के अवशेषों को एकटक निहारती रहीं। पिता के ताबूत को चूमकर बेटियां फूट फूट कर रोने लगीं। ताबूत को चूमकर दोनों बेटियां खूब रोई। वहां मौजूद हर शख्स ये देखकर भावुक हो गया। हर किसी की आंखें नम थी।
आज दोपहर 3.30 बजे उनके पार्थिव शव को दिल्ली कैंट बराड़ चौक अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा। शाम 4.45 पर 17 तोपों की सलामी के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा। इस दौरान 800 जवान यहां मौजूद रहेंगे।