नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में दो गुटों में 40 राउंड फायरिंग हुई। कोर्ट नंबर 206 और 207 के सामने फायरिंग हुई। हमलावर वकील की ड्रेस में आए थे। दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस हमले में तीन बदमाश मारे गए। टिल्लू गैंग ने गैंगस्टर जितेंद्र गोगी पर हमला किया। गोगी दिल्ली-एनसीआर का जाना-माना गैंगस्टर था। गोगी तिहाड़ जेल में बंद था। सुनवाई के लिए रोहिणी कोर्ट लाया गया था। हमले में गोगी मारा गया।
पुलिस ने जवाबी का दो बदमाशों को मार गिराया। राहुल और मौरिश नाम के बदमाश मारे गए। फायरिंग के वक्त कोर्ट में जज मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि इस फायरिंग में तीन लोग मारे गए। राहुल और दूसरा बदमाश मॉरीश गैंग्स्टर भी टिल्लू और नवीन बाली गैंग का बदमाश था जिसे स्पेशल सेल ने मार गिराया। मरिश पर भी कई हत्या के मुकदमे दर्ज है।
रोहिणी कोर्ट संयुक्त सचिव अरविंद वत्स ने टाइम्स नाउ को बताया कि पुलिस अधिकारी वहां थे। लेकिन कम संख्या में थे। बड़ा सवाल यह है कि हथियार कोर्ट तक कैसे पहुंचते हैं। हमने अधिक सुरक्षा के लिए कई बार अनुरोध किया है। सुरक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं थी। गार्ड उतने कारगर नहीं है।
डीसीपी रोहिणी ने कहा कि पुलिस द्वारा सुनवाई के लिए दिल्ली के रोहिणी कोर्ट लाए जाने पर हमलावरों ने गैंगस्टर जितेंद्र मान ‘गोगी’ पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में दो हमलावर मारे गए।