नई दिल्ली: देश की प्रमुख एयरलाइन इंडिगो में हालिया उड़ान रद्दीकरण और परिचालन गड़बड़ी के बाद डीजीसीए ने बड़ा कदम उठाया है। नियामक ने एक आठ सदस्यीय विशेष निगरानी दल गठित की है। इस टीम के दो अधिकारी सीधे एयरलाइन के कॉर्पोरेट ऑफिस में तैनात किए जाएंगे, जो एयरलाइन के रोजमर्रा के कार्य-कलापों की पैनी निगरानी रखेंगे। डीजीसीए के अधिकारी देश के 11 हवाई अड्डों पर भी एयरलाइन का संचालन करेंगे।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा बुधवार को जारी एक आदेश के अनुसार, निरीक्षण दल में एक उप मुख्य उड़ान संचालन निरीक्षक, वरिष्ठ एफओआई (उड़ान संचालन निरीक्षक) और दो एफओआई शामिल होंगे। इनमें से दो सदस्यों को प्रतिदिन एयरलाइन के कॉर्पोरेट कार्यालय में तैनात किया जाएगा, और उन्हें एयरलाइन के कुल बेड़े, औसत चरण लंबाई (एक उड़ान में विमान द्वारा तय की गई दूरी), पायलटों की कुल संख्या, नेटवर्क विवरण, चालक दल का उपयोग घंटों में, और प्रशिक्षण के तहत चालक दल आदि की जांच करने का दायित्व सौंपा गया है।
डीजीसीए के आदेश में कहा गया है कि निगरानी दल के ये दो सदस्य प्रतिदिन की उड़ानों, प्रतिदिन की अनियोजित छुट्टियों, चालक दल की कमी के कारण प्रभावित क्षेत्रों की कुल संख्या, साथ ही प्रति बेस प्रतिदिन स्टैंडबाय पर रहने वाले कॉकपिट और केबिन क्रू की संख्या पर भी नजर रखेंगे।
इसके अलावा, आदेश में कहा गया है कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के रद्द होने की स्थिति, धन वापसी की स्थिति, समय पर प्रदर्शन, नागरिक उड्डयन आवश्यकताओं के अनुसार यात्रियों को मुआवजा और सामान वापसी की निगरानी के लिए डीजीसीए कार्यालय से दो और अधिकारियों – एक वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी और एक उप निदेशक को भी इंडिगो के कॉर्पोरेट कार्यालय में तैनात किया जाएगा। दोनों टीमें संयुक्त महानिदेशक (प्रशासन) हरीश कुमार वशिष्ठ और संयुक्त महानिदेशक जय प्रकाश पांडे को शाम 6 बजे तक दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी।
पायलटों और अन्य कर्मचारियों के लिए आराम की अवधि बढ़ाने की अनुमति देने वाले नए क्रू रोस्टरिंग नियम के लागू होने के बाद से इंडिगो को एक सप्ताह से अधिक समय से परिचालन संबंधी बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसके परिणामस्वरूप सैकड़ों उड़ानें रद्द और विलंबित हुई हैं। डीजीसीए के अधिकारी 11 हवाई अड्डों पर जाकर इंडिगो के संचालन का करेंगे निरीक्षण
विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारी अगले दो-तीन दिनों में 11 घरेलू हवाई अड्डों पर जाकर निरीक्षण करेंगे ताकि बड़े पैमाने पर व्यवधानों के बीच इंडिगो के संचालन के विभिन्न पहलुओं का आकलन किया जा सके। बुधवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।
इन 11 हवाई अड्डों में नागपुर, जयपुर, भोपाल, सूरत, तिरुपति, विजयवाड़ा, शिरडी, कोचीन, लखनऊ, अमृतसर और देहरादून शामिल हैं। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अपने आदेश में कहा है कि सभी नियुक्त अधिकारी अगले 2-3 दिनों के भीतर अपने-अपने हवाई अड्डों का दौरा करेंगे। आदेश में कहा गया है कि इन अधिकारियों को अपनी यात्रा के 24 घंटों के भीतर नई दिल्ली स्थित नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के उड़ान सुरक्षा विभाग के संचालन निदेशक को एक व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
“देश भर के विभिन्न हवाई अड्डों पर इंडिगो एयरलाइंस के संचालन में बड़े पैमाने पर व्यवधान के कारण यात्रियों को हुई असुविधा को देखते हुए, यह निर्णय लिया गया है कि डीजीसीए के अधिकारी 11 हवाई अड्डों पर तत्काल मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे,” डीजीसीए के आदेश में कहा गया है। डीजीसीए ने कहा कि इन निरीक्षणों का उद्देश्य मौजूदा व्यवधान के दौरान सुरक्षा, परिचालन तत्परता, यात्री सुविधा उपायों और एयरलाइन की प्रतिक्रिया का आकलन करना है।
अधिकारियों ने कहा कि वे परिचालन और सुरक्षा पहलुओं, उड़ान में देरी और रद्द होने की स्थिति, टर्मिनल क्षेत्रों में भीड़भाड़, चेक-इन, सुरक्षा और बोर्डिंग गेट पर कतार प्रबंधन और एयरलाइन और हवाई अड्डे के परिचालन कर्मचारियों की पर्याप्तता की जांच करेंगे।
इसमें एयरलाइन हेल्प डेस्क पर 24×7 आधार पर कर्मचारियों की तैनाती, देरी, रद्द होने और वैकल्पिक व्यवस्थाओं के संबंध में यात्रियों को जानकारी प्रदान करने की जांच के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष सहायता और इंडिगो कर्मचारियों द्वारा संचालित समर्पित हेल्प डेस्क पर अतिरिक्त जांच भी शामिल होगी।
डीजीसीए ने आठ लोगों का निगरानी दल बनाया; दो की तैनाती एयरलाइन दफ्तर में, हवाई अड्डों पर भी नजर
Latest Articles
सीआईसी चयन के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में 88 मिनट चली बैठक
नई दिल्ली देश में मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) और केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) की नियुक्ति को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता...
इंडिगो चेयरमैन विक्रम मेहता ने कहा-बाहरी विशेषज्ञ करेंगे खामियों की जांच
नई दिल्ली: हाल के दिनों में देशभर में इंडिगो की बड़ी संख्या में फ्लाइट कैंसिल होने से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना...
मोहन भागवत बोले-आरएसएस को लेकर कई धारणाएं बनाई गईं, इसे दूर करने के लिए...
तिरुचिरापल्ली: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि संगठन के बारे में लोगों में तथ्य से ज्यादा धारणाएं फैली हैं, जिन्हें दूर करने के...
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एम्स ऋषिकेश में ‘मल्टी ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन सर्जरी विभाग’ की...
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को पत्र लिखकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में...
लाखों की धोखाधड़ी में वांछित 50,000 के ईनामी अभियुक्त को उत्तराखण्ड पुलिस सीआईडी ने...
देहरादून। जनपद हरिद्वार में धेनु एग्रो प्रोड्यूसर लिमिटेड, ज्वालापुर, हरिद्वार द्वारा स्थानीय नागरिकों के साथ आर.डी. एवं फिक्स डिपॉजिट के नाम पर किए गए...















