देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को होने वाले मतदान से दो दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा दांव चला है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनते ही शपथ ग्रहण के तुरंत बाद उनकी सरकार बड़ा फैसला लेगी।
धामी ने कहा उत्तराखंड की सांस्कृतिक-आध्यात्मिक विरासत की रक्षा के लिए भाजपा सरकार अपने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद एक कमेटी गठित कर ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ का ड्राफ्ट तैयार करेगी। जिससे सभी नागरिकों के लिए समान कानून बनेगा, चाहे वे किसी भी धर्म में विश्वास रखते हों।