22.1 C
Dehradun
Wednesday, November 12, 2025

आतंकी अर्शदीप के एक गुर्गे को दून STF ने लिया रिमांड पर, घर से बरामद हुए इतने कारतूस और मैगजीन

देहरादून: दून एसटीएफ ने आतंकी अर्शदीप के गुर्गे से 163 कारतूस और आठ मैगजीन बरामद की। उसने घर की पशुशाला की दीवार में असलहा छिपाकर रखा था। एक थैले में क्षतिग्रस्त डोंगल और जली हुई डायरी भी मिली। कनाडा में बैठे केटीएफ (खालिस्तान टाइगर फोर्स) के आतंकी अर्शदीप डल्ला के एक गुर्गे को दून एसटीएफ ने रिमांड पर लेकर उसके घर से 163 कारतूस, आठ मैगजीन, एक जली हुई डायरी और एक क्षतिग्रस्त डोंगल बरामद किया है। आरोपी ने घर में बनी पशुशाला में ईंट के नीचे पूरा सामान छिपाकर रखा था। पुलिस ने आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

रुड़की के नारसन ब्लॉक प्रमुख के ससुर कविंद्र सिंह से पिछले साल 12 जुलाई को मोबाइल पर लॉरेंस बिश्नाेई के नाम से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। इस मामले की जांच देहरादून एसटीएफ को कर रही थी। इस बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 27 नवंबर को राजप्रीत उर्फ राजा उर्फ बम निवासी फिरोजपुर, पंजाब को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला था कि राजप्रीत कनाडा में बैठे केटीएफ के आतंकी अर्शदीप डाला का गुर्गा है।

पूछताछ में उसने बताया था कि वह मंगलौर क्षेत्र के टिकौला गांव निवासी सुशील के घर ठहरा था। उसके कहने पर ही उसने लॉरेंस बिश्नोई के नाम से ब्लाॅक प्रमुख के ससुर से रंगदारी मांगी थी। इसके बाद दून एसटीएफ की मदद से दिल्ली पुलिस ने सुशील को गिरफ्तार किया था। इस मामले की जांच एसटीएफ देहरादून के सीओ विवेक कुमार कर रहे हैं। एसटीएफ ने कोर्ट से सुशील का चार दिन का रिमांड लिया था।

शुक्रवार शाम एसटीएफ की टीम सुशील को लेकर उसके घर पहुंची थी। टीम ने उसकी निशानदेही पर घर के परिसर में बनी पशुशाला में ईंट के नीचे से दो थैले बरामद किए। एक थैले में जली हुई डायरी, क्षतिग्रस्त डाेंगल बरामद हुआ। दूसरे थैले से 163 कारतूस और आठ मैगजीन बरामद हुई है।

पूछताछ में सुशील ने बताया कि जुलाई में उसके पास कनाडा से आतंकी अर्शदीप का फोन आया था। दोनों व्हाट्सएप पर बात करते थे। अर्शदीप के कहने पर ही वह मुजफ्फरनगर के पास स्थित रामपुर तिराहे पर गया था। वहां एक व्यक्ति ने उसे कारतूस और मैगजीन दी थी। पुलिस ने सीओ एसटीएफ की तहरीर पर आरोपी पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।

एसटीएफ को पूछताछ में सुशील कुमार ने बताया कि अर्शदीप डल्ला का गुर्गा राजप्रीत उसके घर करीब छह माह तक रहा था। उसके कहने पर राजप्रीत ने नारसन ब्लॉक प्रमुख के ससुर से रंगदारी मांगी थी।

पुलिस कस्टडी रिमांड में सुशील कुमार ने बताया कि राजप्रीत उर्फ राजा कनाडा में बैठे अर्शदीप से रोजाना मोबाइल पर बात करता था। राजप्रीत उसके मोबाइल के हॉट स्पॉट के जरिए इंटरनेट का इस्तेमाल कर डल्ला से बात करता था।

spot_img

Related Articles

spot_img
spot_img

Latest Articles

दिल्ली की हवा ‘गंभीर’: इस सीजन में पहली बार इस हद तक दूषित हुई...

0
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता इस साल पहली बार ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार,...

नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, अब तक छह माओवादियों के शव मिले, ऑटोमैटिक...

0
बीजापुर: बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुबह 10 बजे से सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई। जानकारी के अनुसार...

मृतकों के परिवारों को दिल्ली सरकार देगी 10 लाख रुपये; कल भी लाल किला...

0
नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि राजधानी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया है। इस...

जनपद चमोली में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, आर्मी और जनपद पुलिस के जबर्दस्त तालमेल...

0
चमोली: पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पंवार के निर्देशन में जनपद चमोली पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से...

गणेश गोदियाल उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नियुक्त

0
देहरादून। कांग्रेस हाईकमान ने गणेश गोदियाल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने नियुक्ति के...